नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Vicky Kaushal-Triptii: विक्की कौशल के साथ काम करेगी तृप्ति डिमरी, एक्टर ने दिया इस तरह फैंस को हिंट

Vicky Kaushal-Triptii: विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, अब हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद सभी फैंस बेहद एक्साइटेड है। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है...
03:12 PM Mar 18, 2024 IST | Anjali Soni
Vicky Kaushal-Triptii(Photo-google)

Vicky Kaushal-Triptii: विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, अब हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद सभी फैंस बेहद एक्साइटेड है। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी इनके साथ नजर आएंगे। अब फैंस इस बात से बहुत कंफ्यूज है।

विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो

विक्की ने ये वीडियो इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'खबरों की दुनिया में, हमारे पास आपके लिए दो खबरें हैं! लेकिन आप पहले कौन सी खबर सुनना पसंद करेंगे? गुड न्यू या बैड न्यूज? चलिए कमेंट बॉक्स में हमें इस बारे में बताइए'। जिसके बाद अब सभी फैंस बेहद खुश है।

साथ में कहीं ये खास बात

हैलो एव्रीवन, मैं यहां आज किसी पंजाबी गाने पर रील बनाने नहीं आया हूं। यहां हमारे साथ तृप्ति और एमी हैं और दो खबरे हैं। आप पहले क्या जानना चाहेंगे? गुड न्यूज या बैड न्यूज'? विक्की की बात सुनकर तृप्ति बोलती हैं, 'गुड न्यू', वहीं एमी कहते हैं, 'बैड न्यूज'। इस पर विक्की कहते हैं, 'मैं आपसे नहीं कह रहा था, यह सवाल हमारे दर्शकों से है'।

यूजर्स हुए बेहद कंफ्यूज

एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद सभी फैंस ने इस पर जमकर कमेंट किए है, साथ में इसमें विक्की कौशल ने करण जौहर को भी टैग किया है। जिसमें एक यूजर ने लिखा धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में तृप्ति के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, दूसरी यूजर ने लिखा 'एनिमल पार्क' में विक्की कौशल विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़े: Mukesh Khanna On Ranveer Singh: ‘श‍क्‍त‍िमान’ के किरदार में नहीं दिखेंगे रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना को आया गुस्सा, कहा ‘ऐसी इमेज वाला इंसान….’

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
ammy virkEntertainment news in hinditriptii dimritriptii dimri vicky kaushalVicky Kaushalvicky kaushal new filmvicky kaushal triptii dimri special announcement vVicky Kaushal-Triptii

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article