नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' क्रिसमस पर रिलीज़: कॉमेडी से एक्शन अवतार में वापसी

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' क्रिसमस पर रिलीज़: कॉमेडी से एक्शन अवतार में वापसी
06:27 PM Nov 04, 2024 IST | Girijansh Gopalan
varun

अभिनेता वरुण धवन अपनी नई फिल्म बेबी जॉन में बिल्कुल अलग लुक में नजर आने वाले है। वरुण धवन का नया टीजर ‘बेबी जॉन’ हाल ही में रिलीज हुआ है। टीचर के रिलीज होने के बाद से ही फैन्स में अलग ही एक्साइटमेंट है। वरुण धवन की एक्शन फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर में वरुण खाकी वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। बेबी जॉन में वरुण भौकाल के साथ पूरे एक्शन में देखने को मिल रहे हैं। वहीं फिल्म में वरुण के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

एक्शन फिल्म

वरुण धवन को अक्सर उनके फैंस ने कॉमेडी रोल में खूब पसंद किया है। लेकिन इस बार वरुण धवन अपने नए एक्शन रोल में नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद से वरुण की इंडस्ट्री में दमदार वापसी हो सकती है। बता दें कि टीजर में कई शॉकिंग एलिमेंट्स हैं, जिनमें उनका डबल रोल और फिल्म के दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने लोगों का ध्यान खींचा है।

रिमेक

वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ असल में तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रिमेक है, इसे डायरेक्टर एटली ने प्रेजेंट किया है। टीचर देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म में वरुण धवन एक कॉप का रोल निभा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही वो एक ऐसे पेरेंट का किरदार भी निभा रहे हैं, जिनके पास अपनी फैमिली और अपने बच्चे की सुरक्षा का जिम्मा है। टीजर में ये दोनों शेड्स देखने के बाद दर्शकों उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

डायलॉग दमदार

बेबी जॉन का टीचर देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म के डायलॉग भी दमदार है। टीजर में दिखता है कि एक बच्ची की आवाज आती है, जो कह रही है कि चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं। इसके साथ ही वरुण जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर में उनके दो लुक नजर आ रहे हैं। एक में वो क्लीन शेव पुलिस ऑफिसर बने नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे में लंबे बालों में दाढ़ी रखे हुए रफ लुक में नजर आ रहे हैं।

जानिए रिलीज डेट

वरुण धवन के नए फिल्म का टीजर आने के बाद से ही दर्शक उसे सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं। बेबी जॉन की रिलीज डेट 25 दिसंबर है। 25 दिसंबर को दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

 

Tags :
Baby John TeaserVarun DhawanVarun Dhawan Baby John First LookVarun Dhawan Upcoming Film Baby Johnफिल्मवरुण धवनवरुण धवन नई फिल्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article