नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vande Veeram Song: रिलीज हुआ 'बस्तर' का गाना 'वंदे वीरम', इमोशनल कर देगा सॉन्ग

Vande Veeram Song: अब एक बार फिर ऐसी फिल्म सामने आई जिसे देख आप बेहद इमोशनल हो जाओगे, 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम अब फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो...
12:38 PM Mar 12, 2024 IST | Anjali Soni
Vande Veeram Song(Photo-google)

Vande Veeram Song: अब एक बार फिर ऐसी फिल्म सामने आई जिसे देख आप बेहद इमोशनल हो जाओगे, 'द केरल स्टोरी' की पूरी टीम अब फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा जल्द ही फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' में नजर आने वाली है। जिसका टीलर और ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसके बाद से ही एक्ट्रेस काफी चर्चा में बनी हुई हैं। लोग इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड है, अब हाल ही में फिल्म का पहला गाना'वंदे वीरम' रिलीज हो चुका है।

सॉन्ग देख हो जाओगे इमोशनल

‘वंदे विरम’ को सॉन्ग को जावेद अली ने गाया है ये सॉन्ग आपके दिल को छू लेने वाला है, जैसे ही आप ये गाना सुनोगे ये आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगा देगा। ये गाना लॉन्च इवेंट के दौरान रिलीज़ किया गया है जहां पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद थे। इवेंट के दौरान मेकर्स ने सभी देश के रियल लाइफ हीरोज और जवानों को सम्मानित भी किया है। जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ है ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, गाने को सुन दर्शक बेहद इमोशनल हो रहे हैं। साथ ही सभी इस म्यूजिक वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि ये अपकमिंग फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया है और 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट किया है और इसमें अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही है। इस फिल्म के रिलीज़ का सभी फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं जिसके बाद यह फिल्म अब 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े: John Cena Oscar Award: बिना कपड़ों के ऑस्कर अवार्ड पर पहुंचे जॉन सीना, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Adah SharmaAdah Sharma movieBastar movie song releasedBastar The Naxal StoryBastar the naxal story castBastar the naxal story release dateVande Veeram Song

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article