• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज की जगह दिखाई देंगी वाणी कपूर, अजय देवगन ने बताई वजह

हाल ही में, एक्टर अजय देवगन ने 'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को लिए जाने की वजह बताई। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। 'रेड' फिल्म के सीक्वल में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को कास्ट किया गया है, जो अजय देवगन के किरदार की पत्नी की भूमिका में हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह सवाल उठाया जा रहा है कि उन्हें इलियाना की जगह रिप्लेस क्यों किया गया। अब, अजय देवगन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

'रेड 2' में इलियाना की जगह वाणी को लेने पर अजय ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि 'रेड' फिल्म में इलियाना अजय के किरदार 'अमय पटनायक' की पत्नी की भूमिका निभाती नज़र आई थीं। सीक्वल 'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज़ को हटाकर कास्टिंग में एक बड़ा बदलाव किया गया और उनकी जगह वाणी कपूर को लिया गया। ट्रेलर लॉन्च के प्रेस मीट के दौरान अजय ने इलियाना को बदलने के पीछे का कारण बताया और कहा, "यह सच है, लेकिन किरदार बदल सकता है। मेरा मतलब है कि अगर आप हॉलीवुड की कई फिल्में भी देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि सीन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं रहे। यह वह किरदार है जिसे आप फॉलो करते हैं।''

'रेड 2' की टीम में शामिल हुए रितेश देशमुख

फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर में रितेश देशमुख को अजय देवगन को चैलेंज करने वाले विरोधी मके रूप में दिखाया गया है। रितेश देशमुख एक प्रभावशाली बेईमान राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अमय पटनायक रितेश द्वारा निभाए गए किरदार 'दादा मनोहर भाई' को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है।

'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज की जगह लेने पर वाणी कपूर की राय

बता दें कि 'रेड 2' में वाणी कपूर 'मालिनी पटनायक' की भूमिका निभाएंगी, जिसे पहले इलियाना ने निभाया था। जब इलियाना के किरदार को वाणी द्वारा रिप्लेस किए जाने की खबरें आने लगीं, तो वाणी ने स्पष्ट किया, “हम ऑफ-स्क्रीन एक बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। एक्टर्स बस अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं और निर्देशक व राइटर के निर्देशों का पालन करते हैं। यह फिल्म मेरे एक अलग पक्ष को दिखाती है। यह किरदार नया और रिफ्रेशिंग लगा।”

'रेड 2' के बारे में

'रेड 2' 2018 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में महाभारत का संदर्भ है। इसमें तमन्ना भाटिया एक आइटम सॉन्ग में भी नजर आएंगी। पहली फिल्म के खलनायक सौरभ शुक्ला भी सीक्वल में देखे जाएंगे। यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज