नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Urfi Javed : दोस्त समय रैना के बचाव में उतरी उर्फी जावेद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो जेल जाने के लायक हैं'

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पिछले एपिसोड को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
11:52 AM Feb 11, 2025 IST | Jyoti Patel
Urfi Javed

Urfi Javed : समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पिछले एपिसोड को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। शो के एक एपिसोड में 'अपमानजनक भाषा' के इस्तेमाल को लेकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में अब उर्फी जावेद अपने दोस्त के बचाव में उतरी हैं, उन्होंने कहा कि भले ही पैनल पर किये गए कमेंट्स सही नहीं थे, लेकिन वे इस कारण से जेल जाने के लायक नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्फी ने कहा: “आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी कही या की गई बातें पसंद नहीं हैं, लेकिन आप उनसे इसके लिए जेल जाने की मांग कर रहे हैं? क्या आप गंभीर हैं? उम्म्म्म... मुझे नहीं पता। समय एक दोस्त है, मैं उसका साथ देती हूं, लेकिन पैनल में मौजूद बाकी लोगों ने जो कहा, वह अप्रिय था, हां, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं।

ऊर्फी इससे पहले एक एपिसोड में बतौर गेस्ट शो में आई थीं। कुछ कंटेस्टेंट द्वारा सबके सामने उन पर भद्दी टिप्पणियां करने के बाद वह शो से बाहर चली गई थीं। उस समय उन्होंने स्पष्ट किया था कि समय ने उन्हें सांत्वना दी थी और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं था। उन्होंने लिखा: "मैं किसी भी तरह से @maisamayhoon को दोष नहीं देती! वह एक दोस्त है, मैं कंटेस्टेंट की बात कर रही हूँ! पूरी टीम आई और मुझे सांत्वना दी। तब से समय मेरे लिए हमेशा अच्छा ही रहा है।" समय ऊर्फी के शो, फॉलो कर लो यार में भी दिखाई दिए थे, जो पिछले साल रिलीज़ हुआ था।

इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवाद के बारे में

समय के शो, इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड में, रणवीर ने एक कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछा था। जिसको लेकर उन्हें लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद रणवीर ने टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील अंश हटाने का आग्रह किया है।

इस बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक प्रेस बयान जारी कर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है और शो पर ‘तत्काल प्रतिबंध’ ​​लगाने की मांग की है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अपनी सीमाएं होती हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी।

ये भी पढ़ें : B Praak : रणवीर इलाहाबादिया को भारी पड़ा कमेंट, इस सेलिब्रिटी ने पॉडकास्ट पर जाना किया कैंसिल

Tags :
All Indian Cine Workers Associationindias got latent ranveer allahbadiaranveer allahabadia casesamay raina controversysamay raina india's got latent members only episodewhat did ranveer allahbadia say on india's got latent

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article