नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Urfi Javed React on Trollers :उर्फी जावेद ने ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Urfi Javed React on Trollers : उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण आए दिन सोशल मीडिया पर छायी रहती है।आजकल उर्फी अपने शो 'फॉलो कर लो यार ' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। प्राइम वीडियो पर...
04:34 PM Sep 05, 2024 IST | Jyoti Patel
Urfi Javed React on Trollers

Urfi Javed React on Trollers : उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के कारण आए दिन सोशल मीडिया पर छायी रहती है।आजकल उर्फी अपने शो 'फॉलो कर लो यार ' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। प्राइम वीडियो पर आए उर्फी के इस शो को लोगो का अच्छा रिस्पांस मिला है। इस शो में उर्फी अपनी लाइफस्टाइल अपने काम सबके बारे में खुलकर बाते करती हुई नजर आ रही हैं। शो में उर्फी के अलावा उनकी फॅमिली और उनके दोस्त भी नजर आ रहें हैं।

उर्फी बड़ी बेबाकी से इस शो के दौरान बाते करते हुई दिखी।आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहने वाली उर्फी ने यह बोलकर सनसनी मचा दी की उनके साथ छेड़छाड़ हुई है। दरअसल ये उर्फी का ट्रोलर्स को मजा चखाने का नया तरीका है।

फोटो किया शेयर

हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमे उर्फी ब्लैक कलर के शानदार आउटफिट में नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद का ये लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस फोटो में उर्फी मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रही है। जिसको लेकर लोग उर्फी का मजाक उड़ा रहें हैं।

लोगों का कहना है कि उर्फी जावेद जब तक नहीं सुधरेगी तब तक ट्रोलिंग खत्म नहीं होगी।वहीं कुछ फैंस उर्फी जावेद की साइड बोलते हुए कह रहें है कि, हाल ही में हुए इंसीडेंट को ध्यान में रखते हुए उर्फी ने ये कदम उठाया है।

हटर्स की करी बोलती बंद

उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अंदाज में फोटोज शेयर करके बता दिया है, कि वे किसी से भी डरने नहीं वाली हैं। कई बार उर्फी जावेद अपने हेटर्स की बोलती बंद कर चुकी हैं। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि उनकी मां और बहन के सामने एक लड़का छेड़खानी करके चला गया। इस लड़के ने उर्फी जावेद के बारे में भद्दे कमेंट किए थे। इस बात को लेकर उर्फी काफी भड़की थी।

शो के प्रमोशन में बिजी

इन दिनों उर्फी अपने नए शो के प्रमोशन में जोर शोर से बिजी हैं। वे अपने शो को अलग-अलग अंदाज़ से प्रोमोट कर रहीं हैं। उन्होंने इसकी एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी डाली। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उर्फी ने दिलजीत दोसांझ, शाहरुख़ खान, निक जोनस सहित कई सितारों को इंस्टाग्राम डीएम में अपनी यूनिक शायदि के साथ मैसेज भेजा था।

 

Tags :
Follow Kar Lo YaarUrfi JavedUrfi Javed dressUrfi Javed Follow Kar Lo YaarUrfi Javed outfitUrfi Javed React on TrollersUrfi Javed ShowUrfi Javed video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article