• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उर्फी जावेद ने क्रिकेटर्स की पत्नियों को 'गोल्ड डिगर' कहने वालों की लगाई क्लास, बोलीं- 'क्या वो दूध पीता बच्चा है?'

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने उन ट्रोल्स की क्लास लगाई है, जो क्रिकेटर्स की पत्नियों को तलाक के बाद 'गोल्ड डिगर' कहते हैं।
featured-img

इंडियन क्रिकेट टीम के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा संग तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके तलाक पर 20 मार्च को फैसला आना है। हालांकि, जब से उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब से धनश्री को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक बोल रहे हैं। हालांकि, अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद धनश्री के सपोर्ट में आई हैं।

धनश्री के सपोर्ट में आईं उर्फी, गोल्डडिगर कहने वालों को दिया जवाब

जब से धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की खबरें सामने आई हैं, तब से सोशल मीडिया यूजर्स धनश्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उन्हें गोल्ड डिगर तक कह रहे हैं। अब, इस मामले पर उर्फी जावेद की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिन्होंने धनश्री को सपोर्ट किया है। 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में उर्फी ने उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जो क्रिकेटर्स के तलाक के बाद उनकी पत्नियों को ट्रोल करते हैं। उर्फी ने कहा, ''इंडिया में क्रिकेटर्स भगवान हैं। वो कुछ गलत नहीं कर सकते हैं। क्या वो दूध पीता बच्चा है।''

उर्फी ने आगे कहा, ''पार्टनर से अलग होने के लिए हमेशा पत्नी को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। हम में से किसी को नहीं पता है कि मुद्दा क्या है। हर कोई बस कल्पना ही कर रहा है। अगर वह क्रिकेटर है, उसके पास पैसा हो तो लोग सोचते हैं कि लड़की गरीब है, डांस करती हैं। इसके पास तो पैसा होगा ही नहीं। इसने तो पैसों के लिए ही शादी की होगी, लेकिन क्या उस क्रिकेटर का दिमाग नहीं है। इतना बड़ा क्रिकेटर है, दुनिया देखी है, तो क्या उसे नहीं पता कि वह उसके साथ पैसों के लिए है या नहीं?''

उर्फी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, ''वह (क्रिकेटर) शादी के लिए ऐसी लड़की क्यों चुनेगा? अगर उसने गोल्ड डिगर चुना है, तो उसे पता होगा एक दिन ये होने ही वाला है। तो फिर बात खत्म हो जाती है।''

युजवेंद्र-धनश्री के तलाक पर 20 मार्च को आएगा फैसला

बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी। दोनों कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डांस सीखते हुए एक-दूसरे के करीब आए थे। अगस्त 2020 में उन्होंने सगाई की थी और दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, 5 सालों के अंदर उनके रिश्ते में उथल-पुथल मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों करीब ढाई सालों से अलग रह रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन दोनों में से किसी ने भी अपने तलाक पर खुलकर बात नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके तलाक की कार्यवाही पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि 20 मार्च 2025 तक इस पर फैसला करे।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज