नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

अजय देवगन की फिल्म 'आज़ाद' का ट्रेलर रिलीज़, कई मायनों में खास है यह फिल्म!

आज़ाद फिल्म कई मायनों में खास है। इसके जरिेए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं।
04:59 PM Jan 06, 2025 IST | Shiwani Singh

नए साल में रिलीज होने वाली फिल्मों में सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्में भी शामिल हैं। अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का धांसू ट्रेलर सामने आया है। इससे पहले मेकर्स ने पोस्टर शेयर करके फिल्म की स्टार-कास्ट के बारे में बयाता था। अब इसका ट्रेलर जारी किया गया है।

अजय देवगन की धांसू एंट्री

ट्रेलर में अजय देवगन धांसू स्टाइल में घुड़स्वारी करते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन इस फिल्म में कुशल घुड़सवार का रोल अदा कर रहे हैं, जो अंग्रेजों के चंगुल से छूटकर भाग निकलते हैं। दरअसल फिल्म की कहानी देश की आजादी के पहले की है। अजय देवगन इसमें बागी नजर आएंगे, जो अंग्रेजों से संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही अमन देवगन भी इस फिल्म में बागी टोले में शामिल रहते हैं।

इन मायनों में खास है यह फिल्म

आज़ाद फिल्म कई मायनों में खास है। सबसे पहली बात यह कि इसके साथ मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा ठंडानी बॉलीबुड में एंट्री कर रही हैं। साथ ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की भी यह पहली मूवी है यानी दोनों इस फिल्म से बॉलीबुड डेब्यू कर रहे हैं। राशा और अमन की जोड़ी को पहली बार साथ देखने के लिए फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मिल रहा फैन्स का रिस्पॉन्स

सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्स के ट्रेलर को फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इस पर पॉज़िटिव प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूज़र अमन और राशा की जोड़ी की भी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फिल्म में देखने के लिए बेकरारी दिखा रहे हैं।

रिलीज़ कब होगी?

जहां तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट का सवाल है तो यह इसी साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ कंगना रनौत की 'इमरजेंसी" भी रिलीज़ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों की टक्कर रहेगी।

रोमांस का तड़का

फिल्म जहां अंग्रेज़ों से संघर्ष की कहानी है, उसी के साथ फिल्म में रोमांस का तड़का भी दिखेगा। फिल्म में जहां अमन देवगन बागी ग्रुप के साथ हैं, वहीं राशा के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे। ट्रेलर में राशा ठंडानी और अमन के किरदार में बातचीत के साथ-साथ गानों की झलक भी है। इतनी खासियतें होने के बाद देखने वाली बात यह होगी कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है।

Tags :
aaman devganAjay DevgnAjay Devgn Movieazaad movie official trailerbollywood hindi newsbollywood news in hindiEntertainment news in hindifilm azaad official trailerhind first newsHorse StoryRasha Thadaniअजय देवगनअमन देवगनफिल्म आजाद ट्रेलरराशा थडानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article