• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nirmal Benny Dies: 37 साल की उम्र में ली इस मशहूर अभिनेता ने अंतिम सांस, हार्ट अटैक से हुआ निधन

Nirmal Benny Dies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुःख भरी खबर सामने आई है। जिसमें मलयालम फिल्म अभिनेता निर्मल बेनी का निधन हो गया है, एक्टर ने लोगों के बीच अपनी इसी यादगार भूमिका के लिए मशहूर थे। हार्ट अटैक...
featured-img
Nirmal Benny Dies

Nirmal Benny Dies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुःख भरी खबर सामने आई है। जिसमें मलयालम फिल्म अभिनेता निर्मल बेनी का निधन हो गया है, एक्टर ने लोगों के बीच अपनी इसी यादगार भूमिका के लिए मशहूर थे। हार्ट अटैक आने की वजह से एक्टर का निधन हो गया है, सोशल मीडिया पर उनके निधन की दुखद खबर सामने आई हैं। एक्टर की मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लग गया है।

हार्ट अटैक से हुआ निधन

संजय पडियूर ने एक्टर के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शेयर कर लिखा,'भारी मन से अपने प्रिय मित्र को अलविदा कहना पड़ रहा है... निर्मल फिल्म कोच्चा, अमेनी धरम की शान थे... आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया... भगवान से प्रार्थना है कि मेरे प्रिय मित्र की आत्मा को शांति मिले।' इसके बाद एक्टर के अंतिम संस्कार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। एक्टर के जाने के बाद फैंस और परिवार वालो का बुरा हाल हो गया है, सभी को गहरा सदमा लगा है।

एक्टर के बारे में

निर्मल बेनी ने अपना करियर एक कॉमेडियन के तौर पर शुरू किया था। इसके साथ ही वह यूट्यूब वीडियो और स्टेज परफॉर्मेंस भी किया करते थे, सबसे पहले एक्टर ने 2012 में 'नवगाथार्कु स्वागतम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अपने करियर में एक्टर ने फैंस का बहुत दिल जीता है, उन्होंने 5 शानदार फिल्मों में काम किया था। इसमें सबसे मशहूर 'आमेन' और 'डूरम' है।

ये थी निर्मल बेनी की हिट फिल्में

सबसे पहले नंबर पर 'आमेन' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है और इसे पी.एस. रफीक ने पेलिसरी की कहानी पर लिखा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वहीं दूसरे नंबर पर 'डूरम' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मकबूल सलमान भी लीड रोल में नजर आए थे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज