नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ये है AI से बनी पहली फिल्म, सिर्फ 10 लाख के बजट में दो लोगों ने बनाई 95 मिनट की मूवी

हाल ही में, बेंगलुरु के नरसिम्हा मूर्ति ने पहली एआई फिल्म बनाकर इतिहास रच दिया है। आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
11:53 AM Apr 24, 2025 IST | Pooja

आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का जमाना है। इस दौर में जहां एआई का इस्तेमाल कर फोटोज एडिट की जा रही हैं, वीडियोज बनाए जा रहे हैं, वहीं एक मंदिर के पुजारी ने एआई के इस्तेमाल से पूरी फिल्म बनाकर इतिहास रच दिया है। फिल्म का नाम 'लव यू' है, जो अब रिलीज के लिए तैयार है।

AI का इस्तेमाल कर दो लोगों ने बनाई फीचर फिल्म

बता दें कि साउथ सिनेमा में एआई के इस्तेमाल से फिल्म बनाने की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, कन्नड़ सिनेमा ने यह इतिहास रच दिया है और यह काम बेंगलुरु के एस. नरसिम्हामूर्ति ने किया है, जिन्होंने एक ग्राफिक आर्टिस्ट के साथ मिलकर पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से फीचर फिल्म ‘लव यू' बनाई है। 10 लाख रुपए के खर्च में बनी यह फिल्म 95 मिनट की है, जिसे बनाने में 6 महीने का वक्त लगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि ‘लव यू' को 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' से भी U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में इस्तेमाल होने वाली हर चीज, जैसे- फ्रेम, गाने, डायलॉग, किरदारों की एनिमेशन, लिप-सिंक और कैमरा मूवमेंट के पूरी तरह से AI ने तैयार किया है। इसमें 12 गाने हैं और वे भी AI ने ही बनाए हैं। डायरेक्टर नरसिम्हामूर्ति ने इसे डिजिटल चमत्कार करार दिया है। नरसिम्हा की बात करें, तो वह बेंगलुरु के बगलगुंटे अंजनेय मंदिर में पुजारी हैं, लेकिन क्रांतिकारी फिल्मकार भी हैं। उन्होंने पहले भी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया है।

बता दें कि तकनीक के इस्तेमाल से कम बजट में बनी इस फिल्म को एक मिसाल बताया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे सिनेमा व संगम का शानदार उदाहरण बता रहे हैं। फिल्म की बात करें, तो अपने टाइटल के मुताबिक यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार के साथ-साथ दिल टूटने का दर्द भी है। फिल्म में हर चीज एआई से ही तैयार की गई है।

यह भी पढ़े:

Tags :
AI moviefirst AI movieLove YouLove You Filmlove you kanaade movieLove You movieS. Narasimha Murthyएआई फिल्मएस. नरसिम्हा मूर्तिपहली एआई फिल्मलव यूलव यू फिल्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article