नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Karva Chauth 2024 Actress: ये बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

Karva Chauth 2024 Actress: हर जगह करवा चौथ बड़ी ही धूमधाम धाम से मनाया जाता है, सभी महिलाएं इस दिन चाव से व्रत रखती हैं। इस दिन पत्नियां अपने पति के लिए दिन भर उपवास रखकर शाम को चांद देखती...
04:18 PM Oct 20, 2024 IST | Anjali Soni

Karva Chauth 2024 Actress: हर जगह करवा चौथ बड़ी ही धूमधाम धाम से मनाया जाता है, सभी महिलाएं इस दिन चाव से व्रत रखती हैं। इस दिन पत्नियां अपने पति के लिए दिन भर उपवास रखकर शाम को चांद देखती हैं। इस त्योहार को सुहागिनों का त्योहार कहते हैं, इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ सहित कई अभिनेत्रियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। परन्तु कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जो इस दिन व्रत नहीं रखती हैं।

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर करवा चौथ का त्यौहार मनाती हैं परन्तु इसका व्रत नहीं रखतीं। इस बात का एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था कि वह अपने पति आनंद आहुजा के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं करतीं, परन्तु वह सजना-संवरना, मेहंदी लगाना और इस दिन खाना पसंद करती हैं। इस व्रत को नहीं रखने की वजह तो एक्ट्रेस ने नहीं बताई पर वह इस दिन एजॉय बहुत करती हैं।

करीना कपूर खान

करीना भी ये व्रत नहीं रखतीं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से शादी की है और वह भी इस व्रत को नहीं मानती हैं। करीना को इस व्रत का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता और इसीलिए वह अपने पति के लिए ये व्रत नहीं रखतीं। उनका मानना है कि अपने पति के लिए प्यार जाहिर करने के लिए उन्हें व्रत रखने की जरूरत नहीं है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है। दीपिका ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है, इसका कारण पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा था कि वह प्यार बनाए रखने के लिए व्रत करने में विश्वास नहीं करतीं। उनका मानना है कि एक दूसरे का साथ देना ही सबकुछ है।

ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इस व्रत को नहीं मानती हैं। ट्विंकल के अनुसार, उन्हें व्रत रखने के पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता और एक्टर का कहना है कि किसी एक के भूखे रहने से किसी दूसरे की उम्र लंबी नहीं हो सकती। इस दिन वह बहुत एन्जॉय करती हैं पर व्रत नहीं रखती हैं।

Tags :
actresses who do not fasts in karva ChauthDeepika PadukoneKareena kapoorKarva ChauthKarva Chauth 2024Karva Chauth Actress Who Do Not FastKarva Chauth Fast Bollywoodsonam Kapoor karva ChauthWhy Actress Do Not Keep Karwa Chauth Fastकरवाचौथकरवाचौथ का व्रत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article