नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Anant-Radhika Pre wedding समारोह में ये दिग्गज हस्तियों पहुंची, फोटो हुई वायरल

Anant-Radhika Pre wedding: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह की शुरुआत शुक्रवार एक मार्च की शाम गुजरात के जामनगर में हुई है। यह भी पढ़े: जामनगर में...
11:48 AM Mar 02, 2024 IST | Prashant Dixit
Anant-Radhika Pre wedding

Anant-Radhika Pre wedding: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह की शुरुआत शुक्रवार एक मार्च की शाम गुजरात के जामनगर में हुई है।

यह भी पढ़े: जामनगर में जुटे दुनिया भर से सेलेब्स… 1000 करोड़ आएगा शादी का खर्च!

प्री-वेडिंग समारोह में दिग्गज

इस प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre wedding) समारोह में बिजनेसमैन, मनोरंजन जगत, क्रिकेटर और कई वैश्विक हस्तियों की मौजूदगी देखने को मिल रही है। इस आयोजन की सोशल मीडिया पर अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें कई सितारे पार्टी पहुंचने पर पोज देते दिखे हैं।

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre wedding) समारोह में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ नजर आए। इस कपल (धोनी और साक्षी) की जोड़ी ब्लैक आउटफिट में कमाल की लग रही थी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre wedding) समारोह में सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर खान के साथ पहुंचे। जहां करीना कपूर शिमरी साड़ी में सुंदर दिखी, तो ब्लैक सूट में सैफ अली का लुक कमाल का था।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग (Anant-Radhika Pre wedding) कार्यक्रम में सद्गुरु जग्गी वासुदेव पार्टी में पोज देते हुए दिख रहे है। वहीं नताशा पूनावाला और अदार पूनावाला कार्यक्रम में सबसे अलग अंदाज में नजर आए।

यह भी पढ़े: अंबानी परिवार ने “अतिथि देवो भव” की परंपरा पर जोर देते हुए मेहमानों का गर्मजोशी से किया स्वागत

 

इसके साथ ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग (Anant-Radhika Pre wedding) कार्यक्रम की अजय देवगन और अक्षय कुमार ने भी अपनी मौजूदगी से शोभा बढ़ाई है। इस कार्यक्रम मेंं इवांका ट्रंप, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ जैसी वैश्विक हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।

Tags :
Anant AmbaniAnant Ambani WeddingAnant Radhika Pre wedding in jamnagarAnant-Radhika Pre WeddingRadhika MerchantRadhika Merchant Weddingअनंत अंबानीअनंत अंबानी वेडिंगअनंत राधिका प्री वेडिंगअनंत राधिका प्री वेडिंग इन जामनगरराधिका मर्चेंटराधिका मर्चेंट वेडिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article