नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

क्या है अमिताभ के सुपरहिट होली गीत की कहानी ? जानिए हरिवंशराय बच्चन का क्या है कनेक्शन...

पूरे भारतवर्ष में होली को लेकर अलग उत्साह बना हुआ है। त्योहार चाहे कोई भी हो बॉलीवुड गानों के बिना तो मानो अधूरा है।
09:01 AM Mar 12, 2025 IST | Jyoti Patel
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: पूरे भारतवर्ष में होली को लेकर अलग उत्साह बना हुआ है। त्योहार चाहे कोई भी हो बॉलीवुड गानों के बिना तो मानो अधूरा है। होली को लेकर बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं, जो कई दशकों से चले आ रहें हैं, और आज भी लोगो की जुबान पर हैं। यूँ तो कई गाने होली को लेकर रिलीज होते हैं, और हिट भी होते हैं। लेकिन कुछ गीत सदाबहार होते हैं जो सालों साल चले जाते हैं। आज हम एक ऐसे ही गाने की बात कर रहें हैं,जो की होली के सबसे खास गांव में से एक है। हम बात कर रहें हैं, अमिताभ बच्चन के गाने रंग बरसे भीगे चुनर वाली की, इस गाने के बिना तो मानों जैसे होली अधूरी है। इसके अलावा एक और कारण ये यह गाना काफी खास है, आइये जानते हैं इस गाने से जुडी दिलचस्प बातें

हरिवंशराय बच्चन ने लिखा गीत (Amitabh Bachchan)

यह गाना अपने आप में इसलिए भी खास है, क्योकि इस गाने को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन ने लिखा। जबकि गाने में बिग बी ने अपनी आवाज दी है। रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने को अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गया है। सिलसिला फिल्म (holi 2025)का यह गाना आज तक लोगों की जुबान पर है। यह फिल्म साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में रंग बरसे भीगे चुनर वाली को रिलीज हुए 44 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा संजीव कुमार और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

गाना हुआ हिट फिल्म हुई फ्लॉप

आपको बता दें, सिलसिला फिल्म साल 1981 में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह के फ्लॉप हुई थी, लेकिन टीवी पर फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के शानदार गाने खूबसूरत गानों, दिल को छू लेने वाले डायलॉग लोगों को काफी पसंद आये। आपको बता दें फिल्म के मेकर खुद यश चोपड़ा, बड़ी मुश्किलों से रेखा और जया को साथ काम करने के लिए राजी किया था। हालांकि यह फिल्म इंडिया में बुरी तरह पिट गई लेकिन उसे इंग्लैंड और अमेरिका के हिंदी सिने प्रेमियों ने खूब पसंद किया।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
Actor Amitabh BachchanAmitabh bachchanAmitabh Bachchan FatherAmitabh Bachchan MoviesAmitabh Bachchan Song Rang Barse Bhige Chunar WaliFilm SilsilaFilm Silsila 1981Harivansh Rai BachchanHoli 2025Holi Song Rang Barse Bhige Chunar WaliRang Barse Bhige Chunar WaliSilsilaSong Rang Barse Bhige Chunar WaliWriter Harivansh Rai Bachchanरंग बरसे भीगे चुनर वाली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article