'रियलिटी शोज होते हैं स्क्रिप्टेड', टेरेंस लुईस ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- 'TRP के लिए होता है सब'
Terence Lewis On Realiy Shows: टेरेंस लुईस एक मशहूर कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर कई डांस रियलिटी शोज जज किए हैं। हालांकि, इस समय वह रियलिटी शोज के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा कर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने माना कि रियलिटी शोज अक्सर स्क्रिप्टेड होते हैं, जिनमें टीआरपी के लिए कुछ खास पल तैयार किए जाते हैं।
स्क्रिप्टेड होते हैं रियलिटी शोज
'पिंकविला' से एक हालिया बातचीत में टेरेंस ने खुलासा किया कि रियलिटी शो के दौरान खास मोमेंट बनाए जाते हैं। दरअसल, जब उन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के दौरान की 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' की एक फोटो दिखाई गई, जिसमें वह दीपिका के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे। तो इस बारे में टेरेंस ने कहा कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक आते हैं।
दीपिका के साथ डांस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें स्टेज पर एक ड्रामैटिक मोमेंट बनाने के लिए कहा गया था। हालांकि, दीपिका को इस बारे में नहीं पता था उन्हें तुरंत इम्प्रोवाइज करना पड़ा। उन्होंने कहा, "टीवी में आप बच नहीं सकते, इसमें समय नहीं मिलता है।''
टेरेंस कहते हैं, "बहुत से लोग मानते हैं कि हम (जजेस) डांस करना चाहते हैं, लेकिन रियलिटी ये है कि हमें इन पलों को बनाने के लिए कहा जाता है। इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या रियलिटी शो में कुछ स्क्रिप्टेड होता है, तो हां, कंटेस्टेंट्स और गेस्ट्स के बीच का इंटरेक्शन पहले से प्लान्ड होता है। हालांकि, डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट्स ऑथेंटिक रहते हैं, लेकिन वो चीजें जिससे एक अच्छा प्रोमो लायक मोमेंट बनता है, वह स्क्रिप्टेड होता है।"
जब टेरेंस से भी मोमेंट क्रिएट करने की कही गई बात
कोरियोग्राफर टेरेंस ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के बारे में भी बात की, जब उन्हें टीआरपी के लिए एक मोमेंट बनाने के लिए कहा गया था। हालांकि, पहले उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में जब उन्हें बताया गया कि इस तरह के हल्के फुल्के मोमेंट ज्यादा दर्शकों को अट्रैक्ट करते हैं, तो उन्हें भी इस सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा। टेरेंस कहते हैं, "यह कहना दुखद है, लेकिन सबसे ज्यादा रेटिंग मस्ती के पलों से आई है। इसलिए, इसके लिए दर्शक ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे इसे एंजॉय करते हैं।" बता दें कि टेरेंस ने जजेस द्वारा गेस्ट एक्ट्रेसेस को स्टेज पर लाना भी स्क्रिप्टेड बताया।
ये भी पढ़ें: