नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अल्लू अर्जुन मामले पर बोले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, 'मैं दखल नहीं दूंगा, कानून करेगा अपना काम'

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के मामले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जोर देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा और इस मामले की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा।
06:38 PM Dec 13, 2024 IST | Shiwani Singh
Telangana CM Revanth Reddy on Allu Arjun case

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun ) के मामले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (telangana cm revanth reddy) की प्रतिक्रिया सामने आई है। रेवंत रेड्डी ने जोर देकर कहा कि कानून अपना काम करेगा और इस मामले की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। बता दें कि अल्लू अर्जुन (allu arjun case) को हैदराबाद पुलिस ने आज उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार (allu arjun, arrested news) कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अब उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला

इस मामले में अल्लू अर्जुन (allu arjun) उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर के प्रबंधन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या के समान दोषारोपण जो हत्या नहीं है) और 118(1) (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अल्लू अर्जुन को मिली जमानत

वहीं, अभिनेता अर्जुन को पुलिस को अपना बयान देने के बाद मेडिकल जांच के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद तेलुगु सुपरस्टार को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

अल्लू अर्जुन

क्या है संध्या थिएटर हादसा

दरअसल, यह 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल फिल्म का संध्या थिएटर (sandhya theatre) में प्रीमियर हुआ था। इस दौरान अल्लू अर्जुन और उनकी सह-कलाकार रश्मिका मंदाना भी वहां पहूंचे थे। इस बात की जैसे ही ख़बर वहां मौजूद लोगों को लेगी तो अपने सुपरस्टार को देखने के लिए वहां इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की दुखत मौत हो गई। मृतक महिला के पति द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, जब अर्जुन की सुरक्षा टीम ने अभिनेता की ओर बढ़ती भीड़ को पीछे धकेला उसी दौरान उनकी पत्नी रेवती गिर गईं और सांस नहीं ले पाईं। इस दौरान रेवती की मौत हो गई और उनका 4 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Allu Arjun news

पुलिस का क्या कहना हैं?

पुलिस के अनुसार थिएटर (sandhya theatre hyderabad) प्रबंधन ने अभिनेता के आने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की और ना ही अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। वहीं दर्शकों के लिए अलग प्रवेश या निकास द्वार भी नहीं था। भगदड़ उस समय हुई जब भीड़ के दबाव के कारण थिएटर के गेट टूट गए।

Tags :
allu aravindAllu arjunallu arjun arestedallu arjun arrest newsallu arjun arrestedallu arjun caseallu arjun got arrestedallu arjun jailAllu Arjun newsallu arjun stampede caseallu arjun wifealluarjun arrestarrested newschikkadpallyis allu arjun arrestedpolice stationquash petitionsandhya theatresandhya theatre hyderabadsandhya theatre incidentsneha reddystampedestampede casestampede cases in indiatelangana cm revanth reddywhat is stampede casewhy allu arjun arrestedwhy allu arjun got arrestedwhy allu arjun is arrestedwhy allu arjun jailedallu arjun latest newswhy is allu arjun arrestedwhy was allu arjun arrestedअल्लू अर्जुनअल्लू अर्जुन क्यों हुए गिरफ्तारअल्लू अर्जुन गिरफ्तारअल्लू अर्जुन न्यूजतेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डीपुष्पा 2संध्या थिएटर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article