तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच पर्सनल लाइफ पर की बात, बोलीं- 'जो जरूरी है..'
Tamannaah-Vijay Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले काफी समय से अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, उनमें से किसी ने भी खुलकर इस बारे में बात नहीं की है। खबरों की मानें, तो तमन्ना शादी करना चाहती थीं, जबकि विजय अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। इसी वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इस बीच, तमन्ना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है।
पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं तमन्ना
'आईएएनएस' के साथ हुई एक हालिया बातचीत में जब तमन्ना से पूछा गया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को कैसे लोगों की नजरों से बचाए रखती हैं, तो इस बारे में एक्ट्रेस ने बड़ा ही सीधा सा जवाब दिया। तमन्ना ने कहा, ''मुझे अजनबियों से बात करना पसंद है। यह एक अलग एक्सपीरियंस होता है, लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद प्राइवेट हूं। मैं सिर्फ उतना ही शेयर करती हूं, जितना कि मुझे ठीक लगता है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।''
तमन्ना ने जीवन के उतार-चढ़ाव को बताया जरूरी
बता दें कि तमन्ना को इंडस्ट्री में काम करते हुए 2 दशक से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब तक वह हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित 86 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, उनकी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव भी आए। इस बारे में तमन्ना ने कहा, "मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसकी सबसे अच्छी बात यह है कि उसके लिए मेरी लाइफ का हर मोड़ अहम रहा है।"
तमन्ना कहती हैं, "मैं उन उतार-चढ़ावों के लिए बहुत आभारी हूं। अगर वे उतार-चढ़ाव न होते, तो मैं कभी सीख ही नहीं पाती। इसलिए, जीवन के हर उतार-चढ़ाव ने मुझे विकसित व मजबूत होने का मौका दिया है। मुझे लगता है कि आज, अपने करियर के 20 सालों को देखकर मुझे यह नजरिया मिला है। मैं सच में मानती हूं कि हर मोड़ और बदलाव एक मौका था और मैं उनके लिए आभारी हूं।"
ये भी पढ़ें: