नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग ब्रेकअप के बीच लाइफ के मुश्किल दौर पर की बात, बोलीं- 'कोई सहारा मिल जाए..'

हाल ही में, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच लाइफ के मुश्किल दौर पर बात की। आइए आपको बताते हैं।
05:25 PM Apr 09, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले काफी समय से विजय वर्मा संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच, 9 अप्रैल को वह अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की।

तमन्ना भाटिया ने लाइफ के मुश्किल दौर पर की बात

दऱअसल, इवेंट के दौरान जब उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया, तो उससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद वह विजय वर्मा संग अपने ब्रेकअप के बारे में बात कर रही थीं। तमन्ना ने कहा, "मुझे लगता है कि जब जिंदगी में कोई समस्या आती है या कोई मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं, तो हम हमेशा बाहर कुछ ढूंढने की कोशिश करते हैं कि हमें कोई सहारा मिल जाए। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि जो हम बाहर ढूंढने की कोशिश करते हैं, वह हमारे अंदर ही होता है। अगर हम खुद के अंदर झांक कर देखें, तो हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।''

इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या कोई ऐसी शख्सियत है, जिस पर अभिनेत्री तंत्र मंत्र के ज़रिए जीत हासिल करना चाहेंगी। उन्होंने पूछा, "ऐसी कोई शख्सियत है जिसके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं?" इस पर तमन्ना ने कहा, "यह तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराज़ी मेरी मुट्ठी में होंगे। आप क्या कहते हैं? करले? सर पर ही करले? फिर सभी पैपराज़ी मेरी बात सुनेंगे।"

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप

बता दें कि मार्च 2025 में पहली बार उनके ब्रेकअप की खबर ऑनलाइन सामने आई थीं। कुछ हफ़्ते पहले, पिंकविला की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने का फैसला किया है। जबकि 'सियासत' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनके बीच दरार की वजह यह थी कि तमन्ना घर बसाना चाहती थीं, जबकि विजय अभी इसके लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, उनमें से अभी किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Tamannaah BhatiaTamannaah Bhatia breakupVijay VarmaVijay Vermavijay verma breakupvijay verma tamanna bhatiaतमन्ना भाटियातमन्ना भाटिया ब्रेकअपविजय वर्माविजय वर्मा तमन्ना भाटियाविजय वर्मा ब्रेकअप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article