नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Tamannaah Bhatia Odella 2 Look: शिवभक्त बने नजर आई तमन्ना भाटिया, सामने आया 'ओडेला 2' मूवी में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक

Tamannaah Bhatia Odella 2 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा कुछ अलग किरदार में नजर आती है, एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग में हमेशा मगन रहती है। साथ ही आज कल एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर भी हमेशा चर्चा में...
09:02 PM Mar 08, 2024 IST | Anjali Soni
Tamannaah Bhatia Odella 2 Look(Photo-google)

Tamannaah Bhatia Odella 2 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा कुछ अलग किरदार में नजर आती है, एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग में हमेशा मगन रहती है। साथ ही आज कल एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आने वाली है, जिसमें वह शिवभक्त का किरदार निभाने वाली है। अब हाल ही में एक्ट्रेस का मूवी का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें उन्होंने जोगन बनीं हाथ में डमरू लिए गंगा घाट पर नजर आ रही है।

शुरू हुई 'ओडेला-2' की शूटिंग

एक्ट्रेस अभी 'ओडेला-2' की शूटिंग में बिजी है वह इसकी शूटिंग वाराणसी में कर रही हैं। अभी भी फिल्म की शूटिंग जारी है, जहां आज पूरा देश भगवान शिव की भक्ति कर रहा है। वहीं आज उनका ऐसा लुक सामने आया है एक्ट्रेस ने खुद इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में एक्ट्रेस ने लाल और ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हैं। साथ में एक्ट्रेस के हाथ में डमरू और एक छड़ी भी नजर आ रही है। तमन्ना भाटिया ने अपने माथे पर भगवान शिव का तिलक भी लगा रखा है।

तमन्ना इस अवतार में दिखेगी कमाल

फिल्म ला पहला पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस शिव भक्त के रूप में नजर आएंगे। इससे यह समझ सकते हैं कि फिल्म में भगवान शिव की भक्ति दिखने वाली है। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा मुझे अपना पहला लुक महाशिवरात्रि के खास मौके पर साझा करते हुए खुशी हो रही है। 'ओडेला-2' एक सच्ची फिल्म है इस फिल्म में सच्ची कहानी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: Rakhi Sawant Ex Husband Married: राखी सावंत के एक्स हसबैंड ने की दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood newsOdella 2Tamannaah BhatiaTamannaah Bhatia jogan lookTamannaah Bhatia newsTamannaah Bhatia Odella 2 lookTamannaah Bhatia saint lookTamannaah Bhatia upcoming film

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article