नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Gurucharan Singh Story: 1.2 करोड़ के कर्ज में डूबे 'तारक मेहता' के सोढ़ी, एक्ट्रेस ने बताया सच, छलका आंखों में दर्द

Gurucharan Singh Story: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर में रोशन सिंह सोढ़ी इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। घर-घर में मशहूर हुए टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह लंबे वक्त से सुर्खियों में बने हुए...
08:30 PM Aug 12, 2024 IST | Anjali Soni
Gurucharan Singh Story(photo-google)

Gurucharan Singh Story: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर में रोशन सिंह सोढ़ी इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। घर-घर में मशहूर हुए टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह लंबे वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर कुछ समय पहले लापता हो गए थे, अब एक्टर ने फिर से अपना दर्द बयां किया है। इस बात से पहले एक्टर अपने घर से गायब हो गए थे, अब उन्होंने बताया कि एक्टर के ऊपर भारी भरकम कर्ज है।

इस समय काम की तलाश में गुरुचरण

एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने कहा कि लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं। गुरुचरण आगे कहते हैं, 'मैं काम करना चाहता हूं ताकि मैं अपना खर्च खुद उठा सकूं और अपने माता-पिता का भरण-पोषण कर सकूं। मैं एक महीने से ज्यादा समय से मुंबई में काम की तलाश कर रहा हूं। मैं फिर से काम शुरू करके अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं। मुझे पैसे की जरूरत है क्योंकि मुझे EMI चुकानी है और क्रेडिट कार्ड के पैसे भी चुकाने हैं। मुझे अभी भी पैसे मांगने हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं।'

अभिनेता पर 1.2 करोड़ का कर्ज

गुरुचरण ने आगे कहा कि 'मेरे ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है। मुझे बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये चुकाना है। इसके अलावा मेरे कुछ अच्छे परिचितों ने मुझे पैसे उधार दिए हैं, इसलिए मुझे उनका भी उतना ही कर्ज चुकाना है। कुल मिलाकर मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपये है,' गुरुचरण सिंह ने यह भी बताया कि वह 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर हैं। एक्टर ने कहा, 'मैंने 34 दिनों से खाना खाना बंद कर दिया है। मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और नारियल पानी पी रहा हूं। पिछले 4 सालों से मैंने सिर्फ असफलता ही देखी है। मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं। बिजनेस और कई दूसरी चीजें करने की कोशिश की, लेकिन हर चीज में नाकाम रहा। अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं।'

 

Tags :
Gurucharan Singh AKA roshan singh sodhiGurucharan Singh careerGurucharan Singh in debtGurucharan Singh lifeGurucharan Singh on liquid dietGurucharan Singh role in taarak mehta ka ooltah chashmahGurucharan Singh sad storyGurucharan Singh suffering problem

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article