जब सुष्मिता सेन संग इंटीमेट सीन करते वक्त बहक गया था यह अभिनेता, सहम गई थीं एक्ट्रेस
फिल्मों में इंटीमेट सीन का होना कोई बड़ी बात नहीं है। आजकल तो हर फिल्म में कई ऐसे सीन्स होते हैं, जो दूसरों के सामने देखने में बिल्कुल भी सहज नहीं होते। हालांकि, ये देखने में जितने आसान लगते हैं, करने में अभिनेताओं के पसीने छूट जाते हैं। कई बार तो एक्ट्रेसेस अन्कंफर्टेबल भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं सुष्मिता सेन, जिनके लिए एक इंटीमेट सीन देना बेहद मुश्किल हो गया था।
जब सुष्मिता संग रोमांटिक सीन करते वक्त बेकाबू हुए मिथुन
दरअसल, सुष्मिता सेन ने साल 2006 में फिल्म 'चिंगारी' में अपने से 25 साल बड़े एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया था। फिल्म में दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन्स थे। हालांकि, एक इंटीमेट सीन के दौरान मिथुन बहक गए थे। वहीं, जब बार बार रीटेक हो रहे थे, तो एक्ट्रेस काफी असहज हो गई थीं। वहीं, जब सीन फाइनल हुआ, तो सुष्मिता रोते हुए अपनी वैनिटी वैन में चली गई थीं।
यह देखकर सेट पर मौजूद हर कोई चौंक गया था। वहीं, जब फिल्म की निर्देशक कल्पना लाजमी ने सुष्मिता से इस बारे में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि सीन के दौरान मिथुन बेकाबू हो गए थे और उन्हें गलत तरीके से छुआ था। हालांकि, निर्देशक ने इसे एक्ट्रेस की गलतफहमी बताया था।
सुष्मिता सेन ने बाद में साफ की थी बातें
हालांकि, बाद में जब ये बातें बाहर फैल गई थीं, तो सुष्मिता को एहसास हुआ कि इससे मिथुन की इमेज खराब हो रही है। तो उन्होंने बाद में क्लियर किया था कि यह उनकी गलतफहमी थी। इसके बाद चीजें वहीं क्लियर हो गई थीं।
सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ
सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 2004 से 2006 तक उन्होंने रणदीप हुड्डा को डेट किया था। 2018 में वह मॉडल रोहमन शॉल संग जुड़ गई थीं, लेकिन 2021 में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था। जुलाई 2022 में ऐसी खबरें आईं कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन ललित मोदी संग रिश्ते में हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने अलगाव की पुष्टि की। खैर, अभी सुष्मिता सिंगल लाइफ जी रही हैं।
ये भी पढ़ें:
.