नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Surbhi Chandna Bachelor Party: शादी से पहले सुरभि चंदना ने बैचलरेट पार्टी में किए जमकर मजे, इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस की गैंग

Surbhi Chandna Bachelor Party: नागिन सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली है। बता दें कि दोनों...
12:53 PM Mar 01, 2024 IST | Anjali Soni
Surbhi Chandna Bachelor Party(Photo-google)

Surbhi Chandna Bachelor Party: नागिन सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली है। बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ 13 साल से रेलशनशिप में है, कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा था। अब कुछ दिन पहले ही कपल ने शादी की डेट का खुलासा किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस अपनी बैचलर पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है।

ऐसे किया सुरभि चंदना ने बैचलरेट पार्टी में एन्जॉय

सुरभि चंदना अब कुछ ही दिन में दुल्हन बनने जा रही हैं। दोनों कपल अब 13 साल डेट करने के बाद सात फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था। अब सुरभि चंदना ने अपनी बैचलरेट पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, वीडियो में एक्ट्रेस अपनी गर्ल्स गैंग के साथ जबरदस्त लुक में नजर आ रही है।

जयपुर में होगी सुरभि चंदना की शादी

सुरभि चंदना ने बैचलरेट पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, वह अपनी दोस्तों के साथ काफी मजे करते हुए नजर आ रही है। फोटो में सुरभि ने येलो और वाइट कलर की ड्रेस पहनी है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है, साथ ही इनका केक भी कमाल लग रहा है। बता दें कि कपल जयपुर में शादी करने वाले हैं जिसकी तारीक 2 मार्च है।

इन शोज में काम करेगी सुरभि

बता दें कि सुरभि चंदना ने आखिरी बार शो 'इश्कबाज' में काम किया था जो कि काफी पॉपुलर शो था। इनके किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया था, इसके साथ ही एक्ट्रेस 'नागिन' शो में भी नजर आई थी। इनका किरदार लंबा नहीं चला परन्तु सभी ने इनको बेहद पसंद किया था। अब सभी फैंस इन्हे शादी के लुक में देखने के लिए बेताब है।

यह भी पढ़े: Deepika And Ranveer: प्रेग्नेंसी न्यूज़ के बाद स्पॉट हुए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में आए नजर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

 

Tags :
IshqbaaazSurbhi ChandnaSurbhi Chandna Bachelor PartySurbhi Chandna Jaipur WeddingSurbhi Chandna Karan Sharma WeddingSurbhi Chandna reached JaipurSurbhi Chandna Weddingtv naagin Surbhi Chandnaसुरभि चंदना करण शर्मा वेडिंगसुरभि चंदना बैचलर पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article