• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सुनीता आहूजा बेटे संग इवेंट में आईं नजर, गोविंदा के बारे में पूछा गया सवाल तो किया 'चुप रहो' का इशारा

एक इवेंट में शामिल हुईं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से एक्टर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी, अब वह चर्चा में आ गई है।
featured-img

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें चल रही हैं, जिन पर सुनीता कई बार प्रतिक्रिया भी दे चुकी हैं, लेकिन वह अब जब भी किसी इवेंट में शामिल होती हैं, तो उनसे गोविंदा के बारे में सवाल जरूर किए जाते हैं और ऐसा ही एक बार फिर हुआ। हालांकि, एक बार फिर सुनीता ने जो रिएक्शन दिया, वह चर्चा का विषय बन गया।

गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने किया चुप रहो क इशारा

दरअसल, हाल ही में सुनीता मुंबई में आयोजित एक फैशन इवेंट में अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ शामिल हुईं। उनकी बेटी टीना आहूजा ने NIF Global Navi Mumbai के शो ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। इवेंट में सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा ने एक साथ शिरकत की और कैमरे के सामने पोज दिए। जहां सुनीता ने शिमरी को-ऑर्ड सेट में अपनी वाइब बिखेरी, वहीं यशवर्धन व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू शर्ट और ऑलिव पैंट में कूल लग रहे थे।

एक वायरल वीडियो में फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए सुनीता से गोविंदा के बारे में सवाल किया गया। पैपराजी में से किसी ने पूछा, ''गोविंदा सर कहां पर हैं।'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने एक मुस्कान के साथ ‘चुप रहो’ का इशारा किया। इसके बाद, जब एक फोटोग्राफर ने कहा, “मिस कर रहे हैं सर को,” तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, “एड्रेस दे दूं?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जब सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि कुछ दिनों पहले 'एबीपी न्यूज़' के साथ एक साक्षात्कार में सुनीता आहूजा ने निगेटिविटी से निपटने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "जब तक आप मेरे या गोविंदा से कुछ ना सुन लो, तब तक आप ये मत सोचिए क्या है क्या नहीं है। मैं दिख तो रही हूं। मुझे माता रानी ने एक अच्छा पति दिया, बहुत सुंदर दो बच्चे दिए।'' उन्होंने कहा था कि किसी की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उन्हें क्या कहते हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज