• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अथिया शेट्टी-केएल राहुल बने पैरेंट्स, सुनील शेट्टी ने 'नाना' बनने पर दी प्रतिक्रिया

24 मार्च 2025 को अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का वेलकम किया। अब, सुनील शेट्टी ने 'नाना' बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
featured-img

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल इस समय बेहद खुश हैं, क्योंकि 24 मार्च 2025 को कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। केएल राहुल ने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एक बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है। अथिया के पिता व अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी नाना बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केएल राहुल-अथिया शेट्टी बने पैरेंट्स

24 मार्च 2025 को अथिया ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बच्ची को जन्म दिया। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने अपने पति केएल राहुल के साथ मिलकर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में तालाब में दो हंसों का एक प्यारा जोड़ा था। इस फोटो में लिखा था, "24-3-2025 को एक बच्ची का जन्म हुआ, अथिया और राहुल।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

सुनील शेट्टी ने नाना बनने पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि नाना बनने के बाद सुनील शेट्टी भी काफी खुश हैं। दरअसल, बच्चा परिवार में खुशियां लाता है, खासकर एक बच्ची। भारत में बेटी को देवी लक्ष्मी माना जाता है और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी बेटी की भी बेटी होने पर बेहद खुश हैं। अथिया शेट्टी के बच्चे के आगमन की घोषणा पर उत्साहित नानू ने कमेंट में हार्ट इमोजी और बच्ची को बुरी नजर से बचाने के लिए इविल आई इमोजी ड्रॉप किया। अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी उन्हीं इमोजी के साथ कमेंट किया।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता

बता दें कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले अथिया शेट्टी और केएल राहुल समय के साथ अच्छे दोस्त बन गए और फिर दोनों एक-दूजे को डेट करने लगे। अपने प्यार को एक कदम आगे ले जाते हुए दोनों ने 23 जनवरी 2023 को शादी कर ली थी। कपल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के कई जाने-माने दिग्गज पहुंचे थे।

 ये भी पढ़ें : 

Kunal Kamra Shinde Controversy: कॉमेडी शो बना हंगामे का मंच, कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज