नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Stars Expensive Restaurant: इन सभी स्टार्स के पास है लग्जरी रेस्टोरेंट, यहां देखें लिस्ट

Stars Expensive Restaurant: एक्टिंग के अलावा एक्टर्स कुछ और काम पर भी इन्वेस्ट करते हैं, बॉलीवुड की एक फिल्म में करके स्टार्स काफी पैसे कमाते हैं। परन्तु कुछ अपने बिजनेस पर भी ध्यान देते हैं। जिससे स्टार्स लाखों में कमाते...
01:20 PM Feb 26, 2024 IST | Anjali Soni
Stars Expensive Restaurant(Photo-google)

Stars Expensive Restaurant: एक्टिंग के अलावा एक्टर्स कुछ और काम पर भी इन्वेस्ट करते हैं, बॉलीवुड की एक फिल्म में करके स्टार्स काफी पैसे कमाते हैं। परन्तु कुछ अपने बिजनेस पर भी ध्यान देते हैं। जिससे स्टार्स लाखों में कमाते हैं, चलिए आज उन सितारों के बारे में जानते हैं जो लग्जरी होटल्स और रेस्टोरेंट से कमाई करते हैं, यहां देखें लिस्ट।

करण जौहर

सबसे पहले नंबर पर आते हैं करण जौहर ये बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर में से एक है। इसके अलावा उनके कई बिज़नेस भी है जिससे वह लाखों में कमाई करते हैं। बता दें कि इनका एक लग्जरी रेस्टोरेंट है जिससे बहुत कमाई करते हैं, इनके रेस्टोरेंट का नाम 'न्यूमा' है ये मुंबई में खुला हुआ है। दिखने में भी ये रेस्टोरेंट बहुत कमाल है।

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की सुपर हॉट और फिटनेस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में है, जैसा की सब जानते हैं एक्ट्रेस अपने अंदाज के लिए हमेशा जानी जाती है। परन्तु एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस एक बिजनेसवुमन भी हैं, जिनका एक बेहद कमाल रेस्टोरेंट है। ये रेस्टोरेंट मुंबई में है और इसका नाम 'बास्टियन' है जो हैल्थी डिश के लिए फेमस है।

गौरी खान

किंग खान की वाइफ गौरी खान है जो बिजनेसवुमन है, जहां शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के लिए कमाल है। तो वहीं उनकी पत्नी भी कम नहीं है वह एक बिजनेसवुमन है। बता दें कि इनका भी मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट है, जिसका नाम Tori रखा है। इस रेस्टोरेंट में गौरी खान आती जाती रहती है।

प्रियंका चोपड़ा

आखिर में नाम आता है एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड में बेहद कमाल काम करती है। इनका भी एक लग्जरी रेस्टोरेंट है, आपको बता दें कि प्रियंका का ये रेस्टोरेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। साथ ही इसका नाम ने 'सोना' है। इस रेस्टोरेंट की फोटो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होती रहती है। इसमें हमेशा भीड़ मौजूद रहती है।

यह भी पढ़े: Madhuri Dixit Viral Video: सामने आया माधुरी दीक्षित का ‘हम आपके हैं कौन’ निशा का लुक, आज भी दिखीं पहली जैसे खूबसूरती

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood newsGauri KhanKaran JoharPriyanka ChopraShilpa ShettyStars Expensive Restaurantstars side businessthese stars are restaurant ownersकरण जौहरगौरी खानप्रियंका चोपड़ाबॉलीवुड शिल्पा शेट्टीये स्टार्स हैं रेस्टोरेंट के मालिकस्टार्स साइड बिजनेस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article