नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sridevi Death Anniversary: बेटियों को वाशरूम की कुंडी नहीं लगाने देती थी श्रीदेवी, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी ​कुछ अनजानी बातें

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से मशहूर श्रीदेवी (Sridevi Death Anniversary) आज हमारे बीच नहीं है। 24 फरवरी को उनकी 7वीं डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों...
05:25 PM Feb 20, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से मशहूर श्रीदेवी (Sridevi Death Anniversary) आज हमारे बीच नहीं है। 24 फरवरी को उनकी 7वीं डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वो शोहरत हासिल की जो जल्दी किसी एक्ट्रेस को हासिल नहीं होता। भले ही श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपने गानों और फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों खास जगह बनाई हुई है।

बता दें कि 24 फरवरी, 2018 को एक्ट्रेस श्रीदेवी दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आप शायद ही जानते हो। तो आइए जानते है श्रीदेवी से जुड़े कुछ अनजानी बातें:-

वाशरूम की कुंडी नहीं लगाने देती थी श्रीदेवी:-

 

श्रीदेवी ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक बोनी कपूर से शादी की थी। शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक लेकर पूरा ध्यान अपनी फैमिली पर दिया। श्रीदेवी और बोनी के दो बेटियां जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान जाह्ववी कपूर ने बताया था कि अम्मा मुझे और खुशी को कभी वाशरूम में कुंडी लगाने नहीं देती थी। घर के बारे में बताते हुए जाह्ववी ने कहा कि वाशरूम को लॉक करना तो दूर हमारे वाशरूम में लॉक ही नहीं लगे थे। अम्मा ने पूरे घर को बहूत खूबसूरती के साथ सजाया था लेकिन वाशरूम को लेकर उन्हें एक डर था कि कही मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात ना कंरू और इसी वजह से वह वाशरूम में लॉक नहीं करने देती थी।

पिता के मौत के तुरंत बाद शूंटिग की शुरू:-

श्रीदेवी हमेशा से ही अपने काम को लेकर सजग और समर्पण थी। इसी वजह से हर जगह उनकी काम की तारीफ होती थी। खबरों के अनुसार श्रीदेवी लंदन में एक फिल्म की शूंटिग कर थी तब उन्हें जानकारी मिली की उनके पिता की मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही श्रीदेवी भारत लौटी और पिता के अंतिम संस्कार के बाद तुरंत लंदन लौटकर फिल्म की शूंटिग शुरू कर दी।

श्रीदेवी की फिल्मी करियर की शुरूआत:-

श्रीदेवी ने हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। महज 13 साल की उम्र श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरूआत की थी। वह पहली अभिनेत्री है जिन्होंने 13 साल की उम्र में मां की भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘मुंदरु मुडिचू’ में श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी।

जुरासिक पार्क के लिए डायरेक्टर को ​कर दिया मना:-

श्रीदेवी को शुरू से ही भारतीय फिल्मों से ही लगाव रहा है। इसी वजह से दूसरी इंडस्ट्री से कई ऑफर मिलने के बाद भी उन्होंने फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। खबरों के अनुसार हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जुरासिक पार्क के लिए निर्देशक स्पीलबर्ग ने श्रीदेवी को चुना था लेकिन श्रीदेवी ने सीधा इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।

श्रीदेवी खुद संभालती थीं किचन

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल और प्रसिद्ध एक्ट्रेस थी। जितनी बेहतरीन वह एक अभिनेत्री थी उतनी ही प्यारी वह एक मां और पत्नी भी थी। खबरों के अनुसार वह कभी भी अपने घर को नौकरों के भरोसे पर नहीं छोड़ती ​थी और घर का किचन खुद ही संभालती थीं। वह घर के सदस्यों के लिए खाना बनाने से लेकर साफ सफाई तक का काम खुद करती थी।

यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2024: बुध प्रदोष व्रत के दिन राशि के अनुसार शिव भगवान को चढ़ाएं ये चीजें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
24 February Sridevi Death AnniversaryBollywoodbollywood newsboni kapoorJanhvi KapoorKhushi Kapoorshridevi bollywood journeysridevi 7th death anniversarysridevi daughter janhvi kapoorsridevi death anniversarysridevi life untold storysridevi unknown facts

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article