• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sky Force Cast's Fee: अक्षय कुमार को मिला बजट का 50 प्रतिशत, जानें सारा और वीर ने कितना किया चार्ज

यहां हम आपको अक्षय कुमार, सारा अली खान व वीर पहाड़िया स्टारर 'स्काई फोर्स' फिल्म की कास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
featured-img

Sky Force Star Cast Fee: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर आधारित यह फिल्म 'अमेज़न प्राइम वीडियो' पर अपनी डिजिटल रिलीज़ के बाद से ट्रेंड में बनी हुई है। फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2025 को सिनमेघरों में रिलीज किया गया था। वीर पहाड़िया की ये डेब्यू फिल्म है और उन्होंने 'स्क्वाड्रन लीडर टी कृष्णा विजया' का किरदार निभाया है।

खैर, जबकि इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, तो आइए आपको इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।

'स्काई फोर्स' के लिए अक्षय कुमार ने लिया बजट का 50 प्रतिशत

इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक हैं। वह फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के लिए भी मोटी फीस वसूलते हैं। 'स्काई फोर्स' की बात करें, तो उन्होंने 160 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपए लिए हैं।

सारा अली खान को मिला अक्षय से 23 गुना कम पेमेंट

फिल्म में वीर पहाड़िया की पत्नी का किरदार निभाने वाली सारा अली खान ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है। उन्हें अपने इस रोल के लिए 3 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए गए हैं, जो अक्षय की फीस से करीब 23 गुना कम है।

'स्काई फोर्स' के लिए निमरत कौर ने लिए 1 करोड़

इस फिल्म में निमरत कौर भी थीं, जो अक्षय कुमार के साथ नज़र आईं। निमरत ने फिल्म में अक्षय की पत्नी प्रीति आहूजा का किरदार निभाया था और अभिनेत्री ने कथित तौर पर 1 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

शरद केलकर को मिले 70 लाख रुपए

अभिनेता शरद केलकर ने 'स्काई फोर्स' में पाकिस्तान वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर अमजद हुसैन की भूमिका निभाई थी। अपने रोल के लिए शरद को 70 लाख रुपए मिले हैं।

'स्काई फोर्स' के लिए वीर पहाड़िया को मिली सबसे कम फीस

'स्काई फोर्स' वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है, जिसमें उन्होंने 'स्क्वाड्रन लीडर टी कृष्णा विजया' की भूमिका निभाई। हालांकि, फिल्म में उन्हें सबसे कम फीस मिली है। जी हां, इस फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए वीर पहाड़िया को 50 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं। इस फिल्म के लिए वह पिछले साढ़े तीन सालों से मेहनत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज