नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Simran Budharup Viral Video: इस टीवी एक्ट्रेस के साथ लालबाग चा राजा पंडाल में हुई हाथापाई, सामने आया वायरल वीडियो

Simran Budharup Viral Video: लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' में अपना किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप में मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग चा राजा पंडाल गई। जहां उनके साथ हैरान करने वाली घटना हुई। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी मां के...
06:11 PM Sep 13, 2024 IST | Anjali Soni
Simran Budharup Viral Video

Simran Budharup Viral Video: लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' में अपना किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप में मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग चा राजा पंडाल गई। जहां उनके साथ हैरान करने वाली घटना हुई। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी मां के साथ आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल गई थी। ऐसे में उन्हें बहुत ही दर्दनाक अनुभव फेस करना पड़ा, ये वीडियो देख फैंस बहुत निराश हो गए। एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग चा राजा गईं जहां कर्मचारियों ने उनके साथ हाथापाई की।

एक्ट्रेस के साथ हुई हाथापाई

सिमरन ने अपने हादसे पर बात करते हुए विस्तार से बताया कि कैसे उनके दर्शन के दौरान लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। बता दें कि एक कर्मचारी ने उनकी मां के हाथ से फोन छीन लिया और जैसे ही उनसे फ़ोन लेने की कोशिश की उसने उन्हें धक्का मार दिया। कर्मचारियों ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

बाउंसर पर लगाया आरोप

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'लालबाग चा राजा दर्शन करने का मेरा अनुभव काफी निराशाजनक रहा है। आज, मैं अपनी मां के साथ आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग चा राजा गई, लेकिन कर्मचारियों के बुरे व्यवहार ने हमारे अनुभव को खराब कर दिया। संगठन के एक व्यक्ति ने तस्वीर क्लिक करते समय मेरी मां का फोन छीन लिया और जब हमने फोन वापस लेने की कोशिश की तो बाउंसर ने बदसलूकी और मेरी मां को धक्का दे दिया। मैंने रोकने की कोशिश की और बाउंसरों ने मेरे साथ भी बदसलूकी की जब मैंने उनके इस व्यवहार को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की। जब उन्हें पता चला कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तो वो पीछे हट गए।' बाउंसर का काम हमारी रक्षा करना होता न की इस तरह किसी के साथ हाथापाई करना।

Tags :
Lalbaug Ganpati PandalLalbaugcha Rajapandya storeSimran BudharupSimran Budharup Lalbaug Ganpati PandalSimran Budharup lalbaug videoSimran Budharup made allegations against the bouncerSimran Budharup motherSimran Budharup videoकुमकुम भाग्य एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article