नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कई जगहों पर 'सिकंदर' का बुरा हाल, रिलीज होने के महज 3 दिन के अंदर थिएटर्स से उतरी सलमान की फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें, तो कई जगहों पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का बुरा हाल है, जो रिलीज होने के महज तीन दिन के अंदर ही उतर गई है।
02:02 PM Apr 01, 2025 IST | Pooja

Sikandar Show Cancelled: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज की गई थी। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की थी। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि उम्मीद 30 पार जाने की थी। हालांकि, ईद के दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और दो दिन में फिल्म ने 55 करोड़ से जुटा लिए हैं। सलमान खान की फिल्म को जहां कुछ जगहों पर पसंद किया जा रहा है, वहीं कुछ जगहों पर इसका बुरा हाल है। इतना ही नहीं, कुछ थिएटर्स में से तो 'सिकंदर' 3 दिन के अंदर ही उतर गई है।

'सिकंदर' के कई शोज हुए कैंसिल

ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई जगहों पर सिकंदर फिल्म का बेहद बुरा हाल है, जिसे दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में थिएटर्स में कई शोज कैंसिल किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जी7 मल्टीप्लैक्स गेयटी गैलेक्सी' में 'सिकंदर' के शोज बढ़ाए गए हैं, लेकिन सूरत, इंदौर और कई जगह पर शोज को रिप्लेस किया गया है। दरअसल, इस फिल्म को वहां की ऑडियंस पसंद नहीं कर रही है।

एक ट्रेड एनालिस्ट ने 'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए कहा कि उन्हें 'सिकंदर' के शोज के कैंसिल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ''हमे मुंबई में शो कैंसिल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। कुछ शोज ऐसे थे जिन्हें कम ऑडियंस मिली, लेकिन ऑडियन्स न होने की वजह से कोई शो कैंसिल नहीं हुआ है। हालांकि सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कैंसिल हुए हैं।'' रिपोर्ट्स की मानें, तो सूरत में भी 'सिकंदर' को दो गुजराती फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है, क्योंकि लोग 'सिकंदर' के मुकाबले रीजनल फिल्म ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

'सिकंदर' फिल्म के बारे में

बता दें कि इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, जिन्हें 'एनिमल' और 'पुष्पा 2' जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों के लिए “भाग्यशाली शुभंकर (lucky mascot)” कहा जाता है। वह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' में भी अहम भूमिका में हैं। खैर, हर किसी को उम्मीद है कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी अच्छा बिजनेस करेगी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Bollywoodbollywood box office collectioncollection day 1film sikandar box office collectionSikandarsikandar 1st day collectionsikandar budgetsikandar castsikandar day 2 collectionsikandar reviewssikandar worldwide collectionsikander collectionTaran Adarshसलमान खानसिकंदरसिकंदर पहले दिन की कमाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article