नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान खान की 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही मचाया बवाल, USA में की तगड़ी एडवांस बुकिंग

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही विदेश में अच्छी एडवांस बुकिंग की है। आइए आपको बताते हैं।
02:49 PM Mar 23, 2025 IST | Pooja

Sikandar Advance Booking In USA: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिंकदर' इस समय सुर्खियों में छाई हुई है, जो ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को रिलीज होने जा रही है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर अभी सामने नहीं आया है, लेकिन विदेश में यह रिलीज से पहले ही बवाल मचा रही है। दरअसल, अमेरिका में 'सिकंदर' ने एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन कर लिया है।

यूएसए में चला 'सिकंदर' का जादू, एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज होने में अभी वक्त है, लेकिन फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में विदेश में भी फिल्म का तगड़ा बज बना हुआ है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। 'ई टाइम्स' की रिपोर्ट की मानें, तो सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन के शो के लिए यूएसए में 16,047 डॉलर की कमाई की है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक 13 लाख 86 हजार रुपए होते हैं। यूएस में फिल्म को 504 शोज मिले हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है।

कब रिलीज होगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर?

हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से 'सिकदंर' के ट्रेलर लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 या 24 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। इसका मतलब है कि रिलीज से सिर्फ एक हफ्ता पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

'सिकंदर' के बारे में क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट्स की मानें, तो 'सिकंदर' सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ईद ओपनर बन सकती है, क्योंकि इसका तगड़ा बज बना हुआ है। कहा जा रहा है कि यह ओपनिंग के मामले में सलमान की फिल्म 'भारत' को भी पीछे छोड़ सकती है, जिसने 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Rashmika MandannaSalman Khansikandar advance bookingsikandar advance booking in usaरश्मिका मंदानासलमान खानसलमान खान की आने वाली फिल्मसिकंदरसिकंदर एडवांस बुकिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article