नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sidhu Moose Wala Mother Pregnancy: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, परिवार को फिर से मिलेगा वारिस

Sidhu Moose Wala Mother Pregnancy: पंजाब के सबसे मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी हत्या 29 मई 2022 में हुई थी, परन्तु आज भी फैंस इनको लेकर काफी दीवाने हैं। लोगों के दिल में ये आज भी राज करते हैं, आपको...
04:00 PM Feb 27, 2024 IST | Anjali Soni
Sidhu Moose Wala Mother Pregnancy(Photo-google)

Sidhu Moose Wala Mother Pregnancy: पंजाब के सबसे मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी हत्या 29 मई 2022 में हुई थी, परन्तु आज भी फैंस इनको लेकर काफी दीवाने हैं। लोगों के दिल में ये आज भी राज करते हैं, आपको बता दें कि मानसा के जवाहर गांव में कुछ लोगों ने इनपर अचानक से गोलियां चला दी थी जिसके कारण इनकी हत्या हो गई। सिंगर माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिसके बाद अब सिंगर के घर फिर से खुशियां आने वाली है।

सदस्य ने किया कन्फर्म

आपको बता दें कि दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत की खबर ने सबको सदमा दे दिया था, जिसके बाद अभी भी फैंस इस बात से काफी उदास है। परन्तु अब इनसे जुडी एक बात कन्फर्म हो गई है कि रैपर सिद्धू मूसे वाला के घर नन्हा मेहमान जन्म लेने वाला है। इनकी मां चरण कौर प्रेग्नेंट है, इस बात को सिंगर के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने कन्फर्म किया है।

इस दिन देगी बच्चे को जन्म

सिद्धू मूसे वाला की मां बच्चे को मार्च में जन्म देने वाली है, ये खबर पहले इसलिए सामने नहीं आई क्यूंकि माता-पिता की सुरक्षा जरुरी थी। इसलिए अब प्रेग्नेंसी की बात का खुलासा किया है। अभी भी सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसे वाला का अकाउंट एक्टिव है, जो परिवार द्वारा रखा गया है। जिसपर सिंगर के गाने और फोटो शेयर की जाती है।

 हत्या का कारण

सिद्धू मूसेवाला की फॉलोइंग आज भी है, इनका अंदाज हमेशा से अलग रहा था। साथ ही इनके गाने सबसे जबरदस्त होते थे, मौत के बाद भी रिलीज़ हुए गाने पसंद किए गए है। इनकी 2 साल पहले मौत हो गई थी, एक दिन मानसा के पास जवाहरके गांव में सिंगर के ऊपर खतरनाक हमला हुआ था जिसका कारण मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी।

यह भी पढ़े: Chamkila Release Date: ‘चमकीला’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ मचाएंगे धमाल, सामने आई रिलीज़ डेट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Sidhu Moose WalaSidhu Moose Wala MotherSidhu Moose Wala Mother pregnancySidhu Moose Wala Mother PregnantSidhu Moose Wala NewsSidhu Moose Wala Song

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article