नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शुभमन गिल ने सारा और अवनीत कौर संग डेटिंग रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं कभी उनसे..'

हाल ही में, क्रिकेटर शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर संग अपने डेटिंग रूमर्स पर प्रतिक्रिया दी। आइए आपको बताते हैं।
04:17 PM Apr 27, 2025 IST | Pooja

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल अपने गेम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कई सालों में उनका नाम सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और यहां तक ​​कि अवनीत कौर के साथ भी जोड़ा गया है। अब, आखिरकार क्रिकेटर ने अपने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।

शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर संग डेटिंग रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया

'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' के साथ एक साक्षात्कार में शुभमन ने अफवाहों के बारे में बात की और उन्हें 'बेवकूफी भरा' बताया। उन्होंने इनमें से किसी के साथ रोमांटिक संबंध होने की बात को हंसी में उड़ा दिया। उन्होंने कहा, "मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ने वाली बहुत सी अफ़वाहें और अटकलें लगाई गई हैं। कभी-कभी, यह इतना फनी होता है कि मैंने अपने जीवन में कभी उस व्यक्ति को देखा या उससे मिला ही नहीं, जिसके साथ मेरी डेटिंग की अफवाहें हैं।"

इसके अलावा, शुभमन ने साफ किया कि इस समय उनके पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है और वह अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अभी, मैं अपने करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर फोकस कर रहा हूं। मेरे जीवन में किसी के साथ रहने के लिए कोई अभी कोई स्पेस नहीं है। तीन सौ दिन, हम रोड पर होते हैं, जर्नी कर रहे होते हैं। इसलिए अभी किसी के साथ जुड़ने का समय नहीं है।"

जब शुभमन गिल ने खुद को बताया था सिंगल

बता दें कि साल 2024 में जब शुभमन गिल गायक-गीतकार एड शीरन के साथ तन्मय भट्ट के शो में आए थे। कुछ एड ने क्रिकेटर से पूछा था कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। इस पर शुभमन ने सीधे-सीधे जवाब दिया था, 'नहीं।'

बता दें कि शुभमन गिल का नाम अब तक सारा अली खान, सारा तेंदुलकर और अवनीत कौर के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, क्रिकेटर ने हमेशाखुद को सिंगल ही बताया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Avneet kaurSara Ali KhanSara TendulkarShubhman GillShubhman Gill relationshipअवनीत कौरशुभमन गिलशुभमन गिल रिश्तेसारा अली खानसारा तेंदुलकर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article