• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shreya Ghoshal ने 6 साल की उम्र में की थी पहली स्टेज परफॉर्मेंस, जानें उनकी नेट वर्थ

12 मार्च 2025 को श्रेया घोषाल अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए इस मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ व नेट वर्थ के बारे में बताते हैं।
featured-img

Shreya Ghoshal: श्रेया घोषाल म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिनका गाया हुआ हर एक गाना सुपरहिट है। अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रेया आज यानी 12 मार्च 2025 को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रेया ने अपने अब तक के करियर में कई भाषाओं में 1000 से ज्यादा गाने गाए हैं। दरअसल, उन्होंने महज 6 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। आइए आज आपको उनकी शुरुआती लाइफ और नेट वर्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

श्रेया घोषाल की शुरुआती लाइफ

12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में जन्मीं श्रेया को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। उन्होंने अपनी मां से ही संगीत की शिक्षा ली है। ऐसे में उनकी पहली गुरु उनकी मां ही हैं। जब वह 6 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस की थी। हालांकि, उन्हें बड़ा मौका मिला सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' से, जिसने उनके करियर को एक दिशा दी।

अपनी कड़ी मेहनत और रियाज की बदौलत श्रेया ने महज 16 साल की उम्र में वो ब्रेक पाया, जिसे पाने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं। दरअसल, तब वह 16 की थीं, जब उन्होंने फिल्म 'देवदास' से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में उन्होंने 5 गाने गाए हैं और सभी सुपरहिट साबित हुए हैं। 'बैरी पिया' के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

श्रेया घोषाल की फैमिली

श्रेया घोषाल की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। शिलादित्य स्मार्टफोन ऐप 'ट्रूकॉलर' के ग्लोबल हेड (बिजनेस) हैं। 2021 में कपल ने अपने बेटे देवयान का वेलकम किया था।

अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक स्टेट में श्रेया के नाम का दिन सेलिब्रेट किया जाता है। जी हां, हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के सम्मान में 'श्रेया घोषाल डे' मनाया जाता है, जो उनके साथ-साथ हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है, तो इसकी वजह यह है कि जब श्रेया 2010 में अमेरिका दौरे पर गई थीं, तब ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने अनाउंस किया था कि इस दिन को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाएगा।

श्रेया घोषाल की फीस और नेट वर्थ

श्रेया म्यूजिक इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक गाने के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा, वह रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आती हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें, तो श्रेया 185 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज