नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shraddha Kapoor With Andrew Garfield : 'स्पाइडर-मैन' एंड्रयू गारफील्ड के साथ श्रद्धा कपूर ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज

श्रद्धा कपूर हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर
01:30 PM Dec 10, 2024 IST | Jyoti Patel
Shraddha Kapoor With Andrew Garfield

Shraddha Kapoor With Andrew Garfield : श्रद्धा कपूर हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करती हुई नजर आई। श्रद्धा की इस वाक ने इंटरनेट में धूम मचा दी। श्रद्धा कपूर के साथ इस मौके पर स्पाइडर- मैन अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड के साथ रेड कारपेट पर पोज सेट हुए नजर आई। श्रद्धा ने भारतीय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन की गई रंग-बिरंगी सजावट से सजी एक शाही गाउन पहनी थी। उन्होंने द अमेजिंग स्पाइडर-मैन अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड के साथ भी पोज दिया जिससे कुछ प्रशंसक हैरान थे, जबकि कुछ ने इस पल पर मजेदार प्रतिक्रिया दी।

श्रद्धा कपूर और एंड्रयू गारफील्ड

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से लिया गया वीडियो श्रद्धा कपूर और एंड्रयू गारफील्ड को मीडिया के लिए पोज देते हुए दिखाता है। दोनों सितारों ने एक-दूसरे का अभिवादन भी किया और हाथ भी मिलाया। एंड्रयू गारफील्ड के साथ पोज देते समय श्रद्धा कपूर अपने फैंस को फ्लाइंग किस करती नजर आईं  श्रद्धा के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर आग लगाकर रख दी है. लोग श्रद्धा कपूर की तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं । जहां श्रद्धा ने रेड कार्पेट के लिए एक चमकदार, बहुरंगी गाउन चुना, वहीं एंड्रयू ने क्लासिक ब्राउन सूट और पिनस्ट्राइप्ड व्हाइट शर्ट चुनी। श्रद्धा इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। फाल्गुनी शेन पीकॉक ड्रेस उनके रंग महल कॉउचर कलेक्शन से है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया

स्पाइडर- मैन फेम एंड्रयू गारफील्ड के साथ श्रद्धा के फोटो देखकर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रियां सामने आ रही हैं। उनके फैंस का कहना है श्रद्धा को भी जल्द हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरना चाहिए। उनके फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। आपको बता दने श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री -2 बॉक्स ऑफिस की बड़ी हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मो को पीछे छोड़ा है।

ये भी पढ़ें : Talent Got Pakistan : भारतीय यूट्यूबर समय रैना के शो की कॉपी करने पर ट्रोल हुआ पाकिस्तानी शो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों

Rekha in Kapil Sharma Show : रेखा ने कपिल शर्मा शो में अमिताभ बच्चन को लेकर कही ये बात, सबकी बोलती हो गई बंद

Tags :
Andrew Garfieldandrew garfield shraddha kapoor streeBollywoodbollywood gossipsbollywood newsentertainment newsHollywoodRed Sea Film FestivalShraddha KapoorShraddha Kapoor and Andrew GarfieldSpider Manएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड गॉसिप्सबॉलीवुड न्यूज"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article