श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने बताए अपने जुड़वा बच्चों के नाम, 'जिबली' स्टाइल तस्वीरें कीं शेयर
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में 'प्रीता अरोड़ा' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की है। शादी के तीन साल बाद कपल ने 3 दिसंबर 2024 को एक प्यारी क्लिप के साथ बताया था कि उन्हें जुड़वा बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का आशीर्वाद मिला है। अब उन्होंने जिबली तस्वीरों के साथ अपने बच्चों के नाम की घोषणा की है।
श्रद्धा आर्या ने जिबली तस्वीरों के साथ बताए बच्चों के नाम
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिबली पोर्ट्रेट ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में लोग भी अपनी जिबली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और अब, श्रद्धा आर्या ने भी इस ट्रेंड में शामिल होने का फैसला किया और अपने बच्चों के जन्म के चार महीने बाद उनके नाम बताए। साथ ही उनका चेहरा न दिखाते हुए तस्वीरों के माध्यम से फैंस को उनकी एक झलक दिखाई। उन्होंने 1 अप्रैल 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे और बेटी की तस्वीरें साझा कीं।
श्रद्धा आर्या ने जहां अपने फैंस को जिबली अंदाज में अपने बच्चों के चेहरे दिखाए, वहीं अपने पति राहुल नागल के साथ जिबली आर्ट में अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। इन तस्वीरों के साथ श्रद्धा आर्या ने अपने बच्चों के नाम की भी घोषणा की। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे दो छोटे टॉरनेडो से मिलिए, शौर्य और सिया। दोनों जुड़वा हैं। उनकी लाइफ बहुत शांति से चल रही है।''
श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की शादी
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। अब दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: