नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shoaib Malik Marriage: कौन है शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Shoaib Malik Marriage: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ( Shoaib Malik Marriage) ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच तीसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ...
02:16 PM Jan 20, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Shoaib Malik Marriage: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ( Shoaib Malik Marriage) ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच तीसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह किया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि शोएब और सानिया की शादी में दरार की खबरें काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। हाल ही में खबर आई थी दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है।

 

कौन है सना जावेद:-

सना जावेद पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री है और उनका जन्म जेद्दा, सऊदी अरब में 1993 में हुआ था। सना शोएब मलिक से 11 साल छोटी है। सना ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के रूप में की थी और वह कई विज्ञापनों में भी नजर आई। लेकिन उन्होंने 2012 में शहर-ए-जात से टीवी सीरियल से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी। लेकिन सना को रोमांटिक ड्रामा खानी में मुख्य भूमिका निभाने के बाद लोगों के बीच में पहचान मिली।

अपने इस किरदार के लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड के लिए नोमिनेट किया गया था। सना को रुस्वाई और डंक जैसे सामाजिक आधारित नाटक में निभाई भूमिका के लिए काफी प्रंशसा मिली। इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आई जिनमें ऐ मुश्त-ए-खाक,रोमियो वेड्स हीर,डर खुदा से,काला डोरिया और प्यारे अफ्जल शामिल है। इन दिनों सना नए सीरियल 'सुकून' में नजर आ रही है।

 

सना जावेद की दूसरी शादी:-

शोएब मलिक से शादी के बाद सना जावेद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना नाम अपडेट कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सना जावेद हटाकर सना शोएब इब्राहिम नाम लिखा है। शोएब मलिक से सना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले सना ने 2020 में पाकिस्तानी अभिनेता और सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे और अब दोनों के बीच में तलाक हो गया है। उमर संग तलाक के बाद सना ने सोशल मीडिया से एक्स हसबैंड की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी।

 

2010 में की थी सानिया मिर्जा से शादी:-

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी और 2018 में दोनों कपल का पहला बच्चा इजहान हुआ था। पिछले एक साल से सानिया और शोएब के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आ रही थी। हाल ही में सानिया ने सोशल मीडिया पर एक क्वोट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है। बता दें कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक की दूसरी पत्नी है। शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दकी था। शोएब और सानिया की शादी 12 अप्रेल 2010 में हुई थी और शोएब ने अपनी पहली पत्नी आयशा को 7 अप्रैल 2010 को तलाक दिया था।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Pakistani actorSana JavedSana Javed marries Shoaib MalikSana Javed Umar JaswalSana Shoaib MalikSania MirzaShoaib Malikshoaib malik marriageShoaib Malik marriesShoaib Malik newsshoaib malik sana javedShoaib Malik Sania MirzaShoaib Malik Second WifeShoaib Malik weddingshoaib malik weds sana javedShoaib Maliks third marriageshoaib married sana javedwho is sana javed

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article