• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shoaib-Dipika Divorce: क्या दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम हो रहे अलग? कपल ने तलाक की अफवाहों पर किया रिएक्ट

हाल ही में, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कहा है।
featured-img

Shoaib-Dipika Divorce: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों के इंस्टा फीड उनकी प्यार भरी तस्वीरों से भरे पड़े हैं। कपल की पहली मुलाकात उनके पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। कई सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने 2018 में भोपाल में 'निकाह' किया था। 2023 में दोनों ने अपने बेटे रूहान का वेलकम किया।

क्या दीपिका और शोएब हो रहे अलग?

वैसे, कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरें पोस्ट करता रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के तलाक की अफवाहें चल रही हैं। अब, इन रूमर्स पर दीपिका और शोएब ने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शोएब ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट ब्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने दीपिका से बात करते हुए कहा, "तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है, वो हमारी है"। शोएब की बात पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कहा, "मैं क्यों बताऊं ये तुमको, मैं सुमड़ी (गुपचुप तरीके से) में ये सब करूंगी"।

दीपिका ने रमजान के बाद घर छोड़कर जाने की कही बात

इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शोएब अपने परिवार से कह रहे हैं कि वह उन्हें एक ब्रेकिंग न्यूज देने वाले हैं, जिसे सुनकर उनके घरवाले चौंक गए। शोएब कहा, "दीपिका ने फैसला किया है कि वह अलग हो रही हैं।" फिर वह कहते हैं, "दीपिका साथ में हम रमजान का महीना निकाल लेते हैं। फिर देखते हैं तलाक का क्या करना है"। इसके बाद दीपिका ने रमजान के बाद घर छोड़कर जाने की बात कही।

शोएब ने तलाक की खबरों को बताया 'झूठा'

शोएब ने आगे कहा कि उन्होंने इस तरह के झूठे दावों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब से वे 'दीपिका ने मुझे धोखा दिया, वो जा रही है मुझे छोड़ कर' जैसे थंबनेल का भी इस्तेमाल करेंगे। जैसे ही शोएब ने यह बात कही, उनके परिवार वाले जोर-जोर से हंसने लगे। बाद में वे दीपिका के साथ रसोई में शामिल हो गए और दोनों इस पर बात करते हुए खूब हंसे। वे मजाक करते रहे कि वे अलग होने से पहले किस तरह रमजान साथ बिताएंगे।

बता दें कि दीपिका और शोएब के बीच तलाक की कोई योजना नहीं है और उन्होंने जो कुछ भी कहा वह व्यंग्यात्मक लहजे में था। एक्टर ने कहा, "शुरू में, मैं ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देता, लेकिन चूंकि लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं, तो चलिए इसे 'ब्रेकिंग न्यूज' भी बना देते हैं। मैं भी बोलूंगा, 'दीपिका ने मुझे धोखा दिया'। तो कुछ भी मत न्यूज बनाइए।"

दीपिका और शोएब की तलाक की खबरें ऐसे हुईं शुरू

बता दें कि हाल ही में दीपिका ने अपना इंस्टा बायो बदल लिया था। ऐसे में दीपिका और शोएब की तलाक की खबरें फैल गईं। इस वीडियो में शोएब ने यह भी बताया कि सिर्फ इसी बात को लेकर मीडिया में उनके तलाक की अफवाहें आ गईं।

बता दें कि दीपिका की शोएब से यह दूसरी शादी है। पहले उन्होंने साल 2011 में पायलट रौनक सैमसन संग शादी की थी। हालांकि, 4 साल बाद 2015 में उनका तलाक हो गया था। फिर दीपिका ने 2018 में शोएब संग निकाह किया। अब दोनों खुशी-खुशी अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Jhanak: नवजात शिशु को रंग लगाने पर भड़के लोग, शो के मेकर्स के खिलाफ की एक्शन लेने की मांग

Nayanthara: सालों बाद फिल्म लॉन्च में पहुंचकर नयनतारा ने फैंस को किया हैरान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज