नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Shilpa Shetty Durga Ashtami: शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी समीशा संग इस तरह बनाई मनाई दुर्गा अष्टमी, वायरल हुई क्यूट फोटोज

Shilpa Shetty Durga Ashtami: शिल्पा शेट्टी हर त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से बनाती है, ऐसे में वह अपने परिवार संग त्यौहार को मनाती है। अब चाहे होली हो या दिवाली हर त्यौहार बहुत अच्छे से मनाती है। एक्ट्रेस...
05:34 PM Apr 16, 2024 IST | Anjali Soni
Shilpa Shetty Durga Ashtami(photo-google)

Shilpa Shetty Durga Ashtami: शिल्पा शेट्टी हर त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से बनाती है, ऐसे में वह अपने परिवार संग त्यौहार को मनाती है। अब चाहे होली हो या दिवाली हर त्यौहार बहुत अच्छे से मनाती है। एक्ट्रेस हर त्योहार को भक्ति के साथ मनाती भी हैं, शिल्पा शेट्टी दो बच्चों की मां है और वह आज भी अपनी खूबसूरती के मामले में सबको मात देती है। अब एक्ट्रेस की बेटी के साथ उनकी फोटो वायरल हो रही है।

शिल्पा शेट्टी ने बेटी के पैर धोकर बनाई दुर्गा अष्टमी

एक्ट्रेस हर साल नवरात्रि की पूजा करती है वह माता रानी में बहुत मानती है, इस बार उन्होंने बेटी समीशा और अपने डॉग की पूजा करती है। जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के पैर धोए और वह उनकी पूजा भी करती है। जिसमें दोनों बहुत क्यूट लगती है, सोशल मीडिया पर मां बेटी की फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसे देख फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'अष्टमी के पावन पर्व पर कन्या पूजन की शुरुआत हमारी देवी समीशा के साथ। परम देवी महागौरी सभी को समृद्धि, प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें।'

शिल्पा शेट्टी का काम

शिल्पा शेट्टी अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है, एक्ट्रेस ने लास्ट बार रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया है। इनकी हर मूवी हीट रहती है अभी हाल ही में बउनकी मूवी 'सुखी' रिलीज़ हुई थी। शिल्पा शेट्टी ने कन्या पूजन की फोटो जमकर वायरल हो रही है और वह कन्या को खाना खिलाते हुए दिखती है।

यह भी पढ़े: राम नवमी के मौके पर जरूर सुने बॉलीवुड के ये सॉन्ग, इन गानों में बसे हैं श्री राम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
NAVRATRINavratri 2024Shilpa Shettyshilpa shetty celebrate kanya pujanshilpa shetty durga ashtamishilpa shetty kanya pujanshilpa shetty kundra

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article