नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shantanu hit with cyber fraud: धोखाधड़ी का शिकार हुए गंगूबाई एक्टर शांतनु माहेश्वरी, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shantanu hit with cyber fraud: आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड (Shantanu hit with cyber fraud) के मामले ज्यादा देखे जा रहे है। आम जनता ही नहीं बल्कि अब इसका शिकार सेलिब्रिटीज भी बन रहे है। पिछले...
06:10 PM Jan 30, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shantanu hit with cyber fraud: आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड (Shantanu hit with cyber fraud) के मामले ज्यादा देखे जा रहे है। आम जनता ही नहीं बल्कि अब इसका शिकार सेलिब्रिटीज भी बन रहे है। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से लेकर अन्नू कपूर, करण सिंह ग्रोवर,टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ और राकेश बेदी समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए है। अब हाल में इस लिस्ट में बॉलीवुड के एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है। गंगूबाई फिल्म एक्टर शांतनु माहेश्वरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर शांतनु माहेश्वरी ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए है। शांतनु के बैंक अकांउट के साथ फ्रॉड हुआ है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के द्वारा दी है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

शांतनु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा एक्सिस बैंक अकाउंट धोखाधड़ी की चपेट में आ गया है। मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से एक कार्ड को जेनरेट किया गया और मुझे उससे संबंधित कोई ओटीपी नहीं मिला। उन्होंने आगे बताया कि मेरा रजिस्टर्ड ईमेल और फोन नंबर बिना किसी जानकारी के बदल दिया गया है। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने इस मामले पर मुंबई पुलिस से तुंरत कारवाई के लिए गुहार ​लगाई है। उन्होंने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस, एक्सिस बैंक और साइबर पुलिस को टैग भी किया है।

पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने जताई चिंता

शांतनु के पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई और पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। एक्टर के साथ हुए इस धोखाधड़ी के मामले पर फैंस ने अपनी चिंता जाहिर कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि इस मामले में बैंक का ही कोई आदमी मिला होगा वरना यह मुमकिन नहीं है। वहीं कई लोग तो यह तक दावा कर रहे है कि ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड उनके साथ भी हुआ है। हालांकि अभी तक मुंबई पुलिस की तरफ से कोई अपडेट नहीं आई है।

शांतनु के आने वाले प्रोजेक्ट

 

बॉलीवुड एक्टर शांतनु के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह बहुत जल्द नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आने वाले है। इस फिल्म में एक बार फिर तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। वहीं शांतनु एक एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2011 में दिल दोस्ती डांस से की थी। कई टीवी शो के बाद शांतनु ने आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।

यह भी पढ़ें: Holi Chandra Grahan 2024: होली पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Alia Bhatt and Shantanu Maheshwari filmbollywood actor Shantanu Maheshwaribollywood newsbollywood news in hindikaun hai Shantanu Maheshwarimumbai policeOnline scamott india bollywood newsShantanu hit with cyber fraudShantanu MaheshwariShantanu Maheshwari hit with cyber fraudShantanu Maheshwari Instagram postShantanu Maheshwari share postगंगूबाई काठियावाड़ीशांतनु माहेश्वरी एक्सिस बैंक अकाउंट धोखाधड़ीशांतनु माहेश्वरी ऑनलाइन ठगी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article