नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जब कपड़े बदलते वक्त वैन में आ गया था डायरेक्टर, शालिनी पांडे ने किया शॉकिंग खुलासा

हाल ही में, एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ फिल्म के दौरान अपने साथ हुए एक चौंकाने वाले किस्से का खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं।
11:38 AM Apr 02, 2025 IST | Pooja

शालिनी पांडे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। अब, वह बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। खैर, इस वक्त वह सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि साउथ इंडस्ट्री में काम करने के दौरान एक बार एक डायरेक्टर उनकी वैन में आ गया था, जिससे वह हैरान रह गई थीं। आइए आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला।

शालिनी पांडे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

'फिल्मी ज्ञान' को दिए अपने एक इंटरव्यू में शालिनी पांडे ने अपने करियर के शुरुआती दिनों और स्ट्रगल को याद किया, साथ ही एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि हर बार काम करते वक्त उन्हें अच्छे लोग नहीं मिले। उन्होंने कहा, ''मुझे हमेशा काम के दौरान अच्छे लोग नहीं मिले हैं। मैंने ऑन-स्क्रीन, ऑफ-स्क्रीन और क्रू सहित कुछ बुरे पुरुषों के साथ भी काम किया है, लेकिन आपको अपनी सीमा तय करनी होती है। अपने करियर में मैंने बेहद बुरे और गलत लोगों का भी सामना किया है।''

जब शालिनी की वैनिटी में आ गया डायरेक्टर

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब वह 22 साल की थीं, तब साउथ फिल्म में काम करने के दौरान एक बार डायरेक्टर बिना पूछे उनकी वैन में आ गया था। शालिनी ने कहा, "मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं, इसलिए शुरुआत में मुझे चीजें संभालनी नहीं आती थी। मेरे करियर की शुरूआत में एक बार मैं एक साउथ फिल्म में काम कर रही थी। तभी सेट पर एक दिन फिल्म के निर्देशक मेरी वैन में बिना खटखटाए ही अंदर आ गए। उस टाइम मैं कपड़े बदल रही थी। उन्हें देखते ही मैं पूरी तरह घबरा गई, लेकिन फिर मैं निर्देशक पर खूब चिल्लाई। मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा भी कुछ हो सकता है।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भले ही लोग इंडस्ट्री में नए होते हैं, लेकिन किसी के साथ भी इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। हालांकि, कुछ लोग डर की वजह से कुछ नहीं बोल पाते। शालिनी कहती हैं, ''उस वक्त मैं सिर्फ 22 साल की थी। मुझे लोगों ने कहा कि मुझे डायरेक्टर पर चिल्लाना नहीं चाहिए था, लेकिन यह कोई तरीका नहीं होता अंदर आने का। अगर मैं नई हूं तो आप बिना खटखटाए अंदर नहीं आ सकते। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते।''

बता दें कि शालिनी पांडे को साउथ फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ काम किया था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
casting couchCeleb NewsMe Tooshalini pandeyकास्टिंग काउचमी टूशालिनी पांडेसेलेब न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article