नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shaktimaan movie: इस बार ‘शक्तिमान’ बनेंगे रणवीर सिंह, फिल्म की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट

Shaktimaan movie: बॉलीवुड के सबसे एंटरटेन एक्टर रणवीर सिंह हमेशा से मल्टीटैलेंटेड रहे हैं, रियल लाइफ में भी ये किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। हाल ही में एक्टर अपने आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म...
11:44 AM Feb 11, 2024 IST | Anjali Soni
Shaktimaan(photo-google)

Shaktimaan movie: बॉलीवुड के सबसे एंटरटेन एक्टर रणवीर सिंह हमेशा से मल्टीटैलेंटेड रहे हैं, रियल लाइफ में भी ये किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। हाल ही में एक्टर अपने आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में रणवीर अलग किरदार में देखने को मिलेंगे, इसमें एक्टर 'शक्तिमान' जैसा चुनौतिपूर्ण रोल निभाएंगे। इस समय फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, चलिए सभी जानकारी जानते हैं।

'शक्तिमान' के किरदार में दिखेंगे रणवीर

'शक्तिमान' फिल्म जो एक टीवी सीरियल से जुडी हुई है, इस फिल्म को डायरेक्ट बेसिल जोसेफ द्वारा किया जाएगा। कुछ समय पहले ये भी खबर सामने आई थी कि मुकेश खन्ना के आइकॉनिक किरदार शक्तिमान पर एक फिल्म बंनने वाली है जिसके लिए रणवीर सिंह से बात की गई थी। परन्तु कुछ समय के लिए ये बात शांत हो गई थी। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि सोनी पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

सबसे ज्यादा बजट वाली होगी 'शक्तिमान' फिल्म

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स और साजिद नाडियाडवाला मिलकर करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए 300-350 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। क्रिएटर्स इस फिल्म को सबसे अलग बनाने वाले हैं, साथ ही जब रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग कर लेंगे तब इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

कब शुरू होगी शूटिंग?

ये फिल्म रणवीर सिंह के काम को और भी अच्छा करने वाली है। इस फिल्म की पहले घोषणा पिछले साल सोनी पिक्चर्स द्वारा की गई थी, अभी तक फिल्म की कास्ट, क्रू को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। परन्तु ये कन्फर्म हो गया है कि रणवीर इस फिल्म में शक्तिमान का रोल करंगे। साथ ही एक्टर इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करदेंगे।

यह भी पढ़े:

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Don 3Ranveer Singhranveer singh filmranveer singh shaktimaan shootingshaktimaanडॉन 3रणवीर सिंहरणवीर सिंह फिल्मशक्तिमान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article