नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shaitaan Trailer Release: अजय देवगन ने की बेटी के लिए शैतानी शक्ति से लड़ाई, सामने आया जबरदस्त ट्रेलर

Shaitaan Trailer Release: इतने समय बाद अजय देवगन की आने वाली फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब मेकर्स ने लोगों का इंतज़ार खत्म कर दिया है। मेकर्स ने अब फाइनली फिल्म का...
02:46 PM Feb 22, 2024 IST | Anjali Soni
Shaitaan Trailer Release(Photo-google)

Shaitaan Trailer Release: इतने समय बाद अजय देवगन की आने वाली फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब मेकर्स ने लोगों का इंतज़ार खत्म कर दिया है। मेकर्स ने अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसे देखते ही आपके रोंगटे ही खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन अपने परिवार को बचा रहे हैं।

रिलीज़ हुआ शैतानी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है, फिल्म में अजय देवगन के घर एक शैतान आ जाता है। जिसके बाद उनकी बेटी पर काला जादू कर देता है, इसके बाद वह उनकी कठपुतली बन जाती है। फिल्म में शैतान का किरदार आर माधवन निभा रहे हैं जो एक दम जबरदस्त है, साथ ही अजय देवगन भी अपने किरदार में एक दम मगन है।

शैतानी शक्ति से भिड़े अजय देवगन

फिल्म में एक शैतान अजय की बेटी पर काला जादू कर देता है जिसके कारण वह उनके इशारों पर ही काम करती है। जिसके बाद अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए आपा खो बैठते हैं और इंसान से नहीं बल्कि शैतान से भी लड़ने लगते हैं। अब फिल्म में देखने को मिलेगा की कैसे अजय अपनी बेटी को शैतान के जादू से निकालते है।

अजय देवगन वर्कफ्रंट

अजय देवगन के काम की बात करें तो वह इस साल कई फिल्म में काम करने वाले हैं, और फैंस को एंटरटेन करने वह पूरी तरह तैयार है। इस अपकमिंग फिल्म शैतान के बाद एक्टर कई फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, साथ ही एक्टर 'रेड 2' और 'साढ़े साती' जैसे कई फिल्म में काम करेंगे।

यह भी पढ़े: Laapataa Ladies New Song: रिलीज़ हुआ लापता लेडीज’ का नया गाना ‘बेड़ा पार’, थीम देख हो जाएंगे इमोशनल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ajay Devgnbollywood newsentertainment newsnews in hindiShaitaan TrailerShaitaan Trailer Releaseशैतानशैतान ट्रेलरशैतानी फिल्म का ट्रेलर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article