नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shahrukh Khan's Birthday : शाहरुख के जन्मदिन पर भिड़े किंग खान और सुल्तान के फैंस, एक्स पर छिड़ी जंग

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।
05:49 PM Nov 02, 2024 IST | Jyoti Patel
Shahrukh Khan's Birthday

Shahrukh Khan's Birthday : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। आज के दिन यानी 2 नवंबर को 59 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से उनका नाम ट्रेंड हो रहा है, लेकिन इस बीच उनके ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए हैं। आपको जानकार हैरानी होगी, एक्स पर शाहरुख खान को श्रद्धांजलि दी जा रही है। किंग खान के जन्मदिन वाले दिन सुबह-सुबह एक्स पर Rest in Peace SuaRukh Khan ट्रेंड कर रहा था,आइए जानतें हैं इसके पीछे की वजह

सलमान खान के फैंस ने उड़ाया किंग खान का मजाक

सोशल मीडिया पर अक्सर दो स्टार्स के फैंस का लड़ना कोई नई बात नहीं है। कभी क्रिकेटर तो कभी बॉलीवुड स्टार के फैंस आपस में एक दूसरे से लड़ते रहते हैं। वैसे तो शाहरुख खान-सलमान खान के फैंस तो कई बार लड़ चुके हैं। शाहरुख के बर्थडे पर उनकी लड़ाई काफी वायरल हो रही है। इस मौके पर उनकी शानदार फिल्मों की सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसी मौके पर सलमान खान के फैंस एक्टिव हो गए और शाहरुख को ट्रोल करने लगे हैं। वह शाहरुख की खराब फिल्मों की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं। इतना ही नहीं, सलमान के फैंस ने चंद देर में ही एक्स पर Rest in Peace SuaRukh Khan ट्रेंड करवा दिया, जिसके बदले में शाहरुख के फैंस ने भी सलमान खान के नाम पर रेस्ट इन पीस ट्रेंड करवाया।

शाहरुख खान और सलमान खान में है गहरी दोस्ती

सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। शाहरुख को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, तो सलमान को इंडस्ट्री का भाईजान कहा जाता है। शाहरुख और सलमान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों ने पहली बार एक साथ कारन अर्जुन फिल्म में काम किया था। कुछ सालों पहले दोनों के बीच किसी बात पर कहा सुनी हुई, लेकिन आज के समय में दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं।

ये भी पढ़ें : srk birthday: दिल्ली का वो लड़का, जिसे दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिलती थी, कैसे बना बॉलीवुड का बादशाह!

 

Tags :
bollywood gossipbollywood newsentertainment newsRest in Peace SuaRukh Khan Trends On XSalman KhanShahrukh KhanShahrukh Khan Birthdayshahrukh khan filmsShahrukh Khan Newsshahrukh khan photosshahrukh khan trolledजन्मदिनशाहरुखसलमान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article