नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shahrukh Khan : शाहरुख खान के पुराने सिक्योरिटी हेड ने किया बड़ा खुलासा, बताई मीडिया से दूरी की वजह

सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा ना सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि देश-विदेश तक बिखरा। फैंस उनकी फिल्मो का बेसब्री से इंन्तजार करतें हैं।
11:02 AM Jan 22, 2025 IST | Jyoti Patel
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan :सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan)का जलवा ना सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि देश-विदेश तक बिखरा हुआ है। उनके फैंस उनकी फिल्मो का बेसब्री से इंन्तजार करतें हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से शाहरुख मीडिया से दूरी बनाए हुए है। वे अब पैपराजी से भी बचते हुए नजर आतें हैं। बता दें, किंग खान 2021 से मीडिया से दूर रह रहे हैं। कैमरों से बचने के लिए, शाहरुख खान छतरियों के नीचे छिपते रहे हैं और इवेंट और पार्टियों में पोज देने से बचते रहे हैं। हाल ही में उनके पूर्व सेक्योरिटी हेड (Shahrukh Khan's old security head) यूसुफ इब्राहिम ने इस बारे में खुलासा किया।

बताया निजी कारण

युसूफ ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा “यह शर्माने के बारे में नहीं है। वो होगा कुछ व्यक्तिगत कारण. मैं तो नहीं जानता क्योंकि मैं अब उसके लिए काम नहीं कर रहा हूं। तो, उनका आंतरिक रूप से क्या कारण है, क्यों कर रहे हैं, यही उनका आह्वान है। मुझे कोई जानकारी नहीं है।

यूसुफ इब्राहिम लंबे समय से शाहरुख खान (Shahrukh Khan)से जुड़े हुए थे। उन्होंने शुरुआत में शाहरुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी सुरक्षा कंपनी शुरू की थी। खास बात यह है कि शाहरुख के मौजूदा बॉडीगार्ड रवि सिंह को भी यूसुफ ने ही तब नियुक्त किया था, जब रवि उनकी टीम में थे।

बेटे के केस को लेकर मीडिया से हैं नाराज

अक्टूबर 2021 में, आर्यन खान को ‘क्रूज़ पर ड्रग्स’ मामले में गिरफ़्तार किया गया था। उन्होंने 22 दिन पुलिस हिरासत में बिताए, इस दौरान शाहरुख खान ने जेल में उनसे मुलाकात की। बाद में आर्यन को रिहा कर दिया गया और उनके खिलाफ़ सभी आरोप हटा दिए गए।

इससे पहले मुंबई के पैपराजी वरिंदर चावला ने मीडिया के सामने शाहरुख के मौजूदा रुख के बारे में बात की थी। चावला के अनुसार, शाहरुख ने पैपराज़ी से बचने की जानबूझकर कोशिश की थी क्योंकि वह अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बारे में मीडिया की कवरेज से नाराज़ हैं।

"उनसे बात करने के बाद, मुझे उनके बच्चों, उनके बेटे आर्यन खान के लिए उनके प्यार का एहसास हुआ। मेरे भी बच्चे हैं, अगर लोग मेरे बच्चों के बारे में बुरी और नकारात्मक बातें करते, तो मुझे भी दुख होता। वे उस समय बहुत दुखी और परेशान थे, हमें इसकी परवाह नहीं थी। हम बस यही शिकायत करते रहे कि शाहरुख हमें तस्वीरें नहीं देते और हमेशा अपना चेहरा छिपाते हैं। वह मीडिया से नाराज़ हैं कि उन्होंने उनके बेटे के साथ क्या किया,"।

शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्में

काम की करें, तो शाहरुख़ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। फैंस शाहरुख़ की इस फिल्म एक बेसब्री से इन्तजार कर रहें हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहल किंग खान को पठान, और जवान फिल्म में बड़े परदे पर जलवा बिखरेते हुए देखा गया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
bollywood newsentertainment newsShah Rukh Khanshah rukh khan hides faceShahrukh KhanShahrukh Khan angry with mediaShahrukh Khan avoid mediaShahrukh Khan upcoming movie

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article