नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IIFA Award 2025: शाहिद कपूर ने Ex-GF करीना कपूर को गले लगाने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'हम इधर-उधर मिलते...'

हाल ही में, एक्टर शाहिद कपूर ने 'आईफा' में एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को गले लगाने पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।
01:08 PM Mar 09, 2025 IST | Pooja

Shahid-Kareena Reunion: एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर बी-टाउन के पॉपुलर एक्स कपल रहे हैं, जिनकी लव स्टोरी की चर्चा आज भी की जाती है। हाल ही में, दोनों को 'आईफा अवॉर्ड्स' में शिरकत करते देखा गया, जहां दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए। जैसे ही एक्स लव बर्ड्स का यह वीडियो वायरल हुआ, दोनों के फैंस खुश हो गए। अब, शाहिद ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

शाहिद कपूर ने करीना को गले लगाने पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, आईफा में शामिल हुए शाहिद कपूर ने 'IIFA Digital Award' के ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात की। इस दौरान, उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को गले लगाने वाले मोमेंट पर रिएक्ट किया। शाहिद ने इस पर कहा, ''हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है। आज स्टेज पर मिले हैं, लेकिन हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं।"

वैसे, यह पहली बार नहीं है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर किसी पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे से टकराएं हैं। इससे पहले भी दोनों का 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024' फंक्शन से एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में करीना अपने एक्स शाहिद को इग्नोर करती हुई नजर आई थीं।

शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी

बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर बी-टाउन के चर्चित एक्स कपल रहे हैं। दोनों के रिश्ते की चर्चा खूब हुआ करती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने साल 2004 में फिल्म 'फिदा' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते थे। हालांकि, जब फैंस उनकी सगाई का इंतजार कर रहे थे, तब 2007 में उन्होंने 'जब वी मेट' की शूटिंग के बाद अपना रिश्ता खत्म कर लिया था।

करीना कपूर और शाहिद की पर्सनल लाइफ

बता दें कि अब करीना कपूर और शाहिद कपूर दोनों ही अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं। जहां शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं, वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की है। कपल के दो बच्चे तैमूर व जहांगीर हैं। जबकि शाहिद-मीरा के भी दो बच्चे मीशा और जैन हैं।

यह भी पढ़ें:

Tags :
IIFA 2025IIFA 2025 AwardsKareena kapoorShahid KapoorShahid-Kareena Reunionकरीना कपूरकरीना कपूर खानशाहिद कपूरशाहिद-करीना रीयूनियन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article