आमिर खान के 60वें बर्थडे से पहले उनके घर पहुंचे शाहरुख-सलमान, क्या 'अंदाज अपना अपना 2' की है तैयारी?
Aamir Khan: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान 14 मार्च 2025 को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इससे पहले, बुधवार की देर रात सलमान खान और शाहरुख खान को मुंबई में आमिर के घर पर देखा गया। आमिर के घर पर तीनों सुपरस्टार्स की मौजूदगी से ऐसा लगता है कि कुछ खास होने वाला है। जैसे ही शाहरुख और सलमान की आमिर के घर से फोटो और वीडियो सामने आए, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
आमिर खान के घर पहुंचे शाहरुख-सलमान
बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है। इसके साथ ही आमिर का बर्थडे भी आ रहा है। ऐसे में शाहरुख-सलमान का आमिर के घर पर इकट्ठा होना कई बात का संकेत दे रहा है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वे सभी आमिर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठा हुए थे, तो कुछ ने अंदाजा लगाया कि वे सभी इफ्तार के लिए मिले थे। पैपराजी इंस्टा पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खुद को छिपाते हुए नजर आए। जबकि सलमान ने ऐसी कोई कोशिश नहीं की।
बता दें कि इस दौरान निर्देशक राजकुमार संतोषी भी आमिर खान के घर पर थे। ऐसे में कुछ लोगों का यह भी मानना है कि शायद आमिर और सलमान स्टारर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल बनने की तैयारी चल रही है। 1994 की इस फिल्म में सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन व करिश्मा कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। वहीं, गोविंदा और जूही चावला गेस्ट भूमिका में थे। फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है।
फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की कहानी
बता दें कि सलमान खान और आमिर खान ने 'अंदाज अपना अपना' में भोपाल के दो लड़कों का किरदार निभाया था। दोनों का किरदार फिल्म में अमर और प्रेम नाम के बेरोजगार लड़कों का था, जिनके पिता उनसे परेशान हैं। इस बीच न्यूज पेपर में खबर छपती है कि लंदन में रहने वाले करोड़पति राम गोपाल बजाज की इकलौती बेटी रवीना बजाज शादी के लिए योग्य दूल्हा ढूंढ रही है, जिसके लिए वह भारत आई है। ऐसे में अमर और प्रेम दोनों रवीना से शादी की इच्छा से ऊटी जाते हैं। हालांकि, इसके बाद क्या होता है, यही फिल्म का ताना-बाना है।
ये भी पढ़ें :