नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sanjay Dutt Joins Pushpa 2: पुष्पा 2 में संजय दत्त मचाएंगे धमाल, अल्लू अर्जुन की फिल्म में करेंगे साथ काम

Sanjay Dutt Joins Pushpa 2: साल 2024 में एक के बाद एक अच्छी फिल्म सामने आ रही है और कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इस बीच 'पुष्पा 2: द रूल' की खबर भी सामने आई है, जिसमें अल्लू अर्जुन...
04:55 PM Mar 06, 2024 IST | Anjali Soni
Sanjay Dutt Joins Pushpa 2(photo-google)

Sanjay Dutt Joins Pushpa 2: साल 2024 में एक के बाद एक अच्छी फिल्म सामने आ रही है और कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इस बीच 'पुष्पा 2: द रूल' की खबर भी सामने आई है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक बड़ा अपडेट दिया है, जिससे यह सामने आया है कि फिल्म अब संजय दत्त भी एंट्री ले सकते हैं। कई ऐसे अपडेट सामने आए है, चलिए जाने संजय दत्त इस फिल्म में कौनसा किरदार निभाने वाले हैं।

Pushpa 2 में संजय दत्त की एंट्री

खबर के अनुसार 'पुष्पा 2' में जय दत्त कैमियो करते नजर आ सकते हैं, साथ ही यह भी जानने में आया है कि एक्टर का किरदार इसमें दमदार होने वाला है। जिसकी वजह से अब स्टोरी भी बेहद कमाल लगेगी, इस बात को सुन सभी फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। परन्तु अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिसियल अपडेट सामने नहीं आई है। संजय दत्त ने भी अपने किरदार को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

ये स्टार भी आएंगे नजर

संजय दत्त से पहले फिल्म में मनोज बाजपेयी के किरदार का भी अपडेट सामने आया था, जिसके बाद अभिनेता ने इस बात को लेकर सच बताया था। कि वह इस फिल्म में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। परन्तु सभी फैंस ये चाहते थे कि फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार जरुरी है।

जबरदस्त फिल्म होगी 'पुष्पा 2'

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसका सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं। सभी ने इस फिल्म से बहुत उम्मीद लगा रखी है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल प्ले करने वाली है, फिल्म में अन्य बड़े सितारे भी अपना किरदार निभाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: International Women’s Day 2024: महिला दिवस को बनाए खास, देखें ओटीटी पर ये जबरदस्त फिल्में

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Allu arjunPushpa 2Pushpa 2 The RuleSanjay DuttSanjay Dutt Joins Pushpa 2Sanjay Dutt newsपुष्पा 2पुष्पा 2 रिलीज डेटपुष्पा 2: द रूल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article