नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sanam Teri Kasam Re Release: सनम तेरी कसम की री-रिलीज में शानदार एडवांस बुकिंग, बिक गए इतने करोड़ की टिकट्स

2016 की जबरदस्त रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानगी की बात है कि जो मूवी सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम नहीं बना पाई थी
11:06 AM Feb 07, 2025 IST | Anjali Soni

Sanam Teri Kasam Re Release: 2016 की जबरदस्त रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानगी की बात है कि जो मूवी सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम नहीं बना पाई थी, अब वह री-रिलीज में धमाल मचाती दिखाई दे रही है। एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ही सनम तेरी कसम ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। ज्यादातर फ़िल्में अपनी ओरिजिनल रिलीज़ पर इतना हिट नहीं हुई थी। परन्तु री-रिलीज में खूब नाम बनाया है।

पहले दिन होगी इतनी कमाई

सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकटें बिक गईं। बता दें कि इस फिल्म की अब तक करीब 20 हजार तक की टिकटें बिक चुकी हैं। इस लिहाज से यह फिल्म पहले अब करोड़ो की कमाई करने के लिए तैयार है।

फिल्म का ओरिजिनल कलेक्शन

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी, तब इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म का कलेक्शन भी बहुत बेकार रहा। एक रिपोर्ट के मुताबित, फिल्म का ओरिजिनल कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। अब सब यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है कि री-रिलीज में सनम तेरी कसम अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ पाती है या फ्लॉप रहती हैं। अब तक फिल्म को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ लग चुकी हैं।

ऐसी है सनम तेरी कसम की कहानी

सनम तेरी कसम की कहानी इंदर और सरू की प्रेम कहानी पर बनी हैं। पिता को खुश करने के लिए IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति ढूंढ रही सरू से समाज की नजरों में बदनाम रहने वाले इंदर को प्यार हो जाता है। फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं।

Tags :
Mawra hocaneMawra hocane weddingSanam Teri KasamSanam Teri Kasam Box Office CollectionSanam Teri Kasam Hit Or FlopSanam Teri Kasam on OTTSanam Teri Kasam Re ReleaseSanam Teri Kasam Tickets

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article