नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sana khan Second Pregnancy : फिल्मी दुनिया से किनारा कर चुकी सना खान, दूसरे बच्चे की बनने वाली हैं माँ

बिग-बॉस से फेम पाने वाली सना खान कुछ समय पहले ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी है।
04:52 PM Nov 22, 2024 IST | Jyoti Patel
Sana khan Second Pregnancy

Sana khan Second Pregnancy : बिग-बॉस से फेम पाने वाली सना खान कुछ समय पहले ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी है। जिसका कारण उन्होंने बताया की उन्होंने अपने जीवन धर्म को समर्पित कर दिया है। आपको बता दें, सना ने कुछ समय पहले एक बटे को जन्म दिया था। इसके बाद सना की ज़िन्दगी में एक बार खुशियां आने वाली हैं। इसके बारे में सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, आइये जानते हैं सना ने इस पोस्ट में क्या लिखा है।

शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

सना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा- “या अल्लाह, मुझे अपनी (शक्ति) से एक अच्छी संतान प्रदान करें। वास्तव में, आप ही प्रार्थना सुनने वाले हैं। हे मेरे अल्लाह हमें हमारे जीवनसाथी और हमारे बच्चों से आंखों की शांति प्रदान करें और हमें ईश्वर से डरने वालों का मुखिया बनाएं”। सना ने आगे लिखा- केवल अल्लाह के पास ही ऐसा उपहार देने की शक्ति है और वह ईमानदारी से की गई प्रार्थनाओं के प्रति अपनी प्रतिक्रिया की पुष्टि करता है। हमें एक ऐसा परिवार प्रदान करें जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो।

फैंस ने दी बधाइयाँ

जैसे ही सना ने ये खबर शेयर की इसके बाद से उनके चाहने वाले उन्हें दूसरे बच्चे के लिए बधाइयां दे रहें हैं। सना खान ने कुछ साल पहले बॉलीवुड की चमक-धमक वाली दुनिया को अलविदा कह कर मुफ्ती सैयद अनस से शादी कर ली थी। वह इस्लामिक रीति रिवाजों से अपनी जिंदगी गुजार रही है, हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी और बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

2020 में की थी अनस सैय्यद से शादी

सना खान ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से अचानक छोड़ने का ऐलान कर दिया था , जिसके कारण उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। इसके कुछ समय बाद सना ने अचानक 2020 में सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैय्यद से शादी की फोटोज शेयर कर दी। जिसके बाद हालांकि एक्ट्रेस काफी ट्रोल हुई थीं। सना के अचानक लिए गए इस फैसले से उनके कुछ फैंस अभी तक हैरान हैं।

ये भी पढ़ें : Imtiaz Ali on Casting Couch : कास्टिंग काउच पर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कही ये बड़ी बात

 

Tags :
narisana khanSana Khan familySana Khan instagram postSana Khan second pregnancyTV actress Sana Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article