नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के चलते समय रैना का गुजरात शो हुआ कैंसिल

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद का गहराता जा रहा है। इस विवाद के चलते शो के निर्माता समय रैना के कॉमेडी शो कैंसिल कर दिए गए हैं।
08:09 AM Feb 13, 2025 IST | Jyoti Patel
Samay Raina

Samay Raina: इंडियाज गॉट लैटेंट शो को लेकर विवाद गहराता जा रहा है । इस विवाद के चलते शो के निर्माता समय रैना के कॉमेडी शो कैंसिल कर दिए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में की गई अभद्र टिप्पणियों पर नाराजगी के बाद गुजरात में कॉमेडियन समय रैना के शो रद्द कर दिए गए हैं।

समय रैना के गुजरात शो हुए कैंसिल

विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा कि अप्रैल में होने वाले समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (31) ने रैना के शो में माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई और गुवाहाटी में कई पुलिस शिकायतें हुईं। गुजरात हिन्दू विश्व परिषद् के प्रवक्ता हितेंद्रसिंह राजपूत ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन रैना के राज्य में चार शो होने वाले थे - 17 अप्रैल को सूरत में एक और 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में दो शो।

 

राजपूत ने दावा किया, "ऐसा प्रतीत होता है कि गुजरात में उनके खिलाफ जनता के आक्रोश के कारण ये सभी चार शो रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि इन शो के टिकट बुक माई शो पर सुबह (बुधवार) तक उपलब्ध थे, लेकिन ऐसा लगता है कि अब उन्हें पोर्टल से हटा लिया गया है।"

विवाद के चलते लिया फैसला

वीएचपी के क्षेत्रीय सचिव अश्विन पटेल ने एक बयान में दावा किया कि आयोजकों ने हाल ही में हुए विवाद के कारण इन शो को रद्द करने का फैसला किया है। पटेल ने कहा, "लोगों के बीच गुस्से को देखते हुए, ऐसा लगता है कि आयोजकों ने गुजरात में समय रैना के आगामी शो को रद्द कर दिया है। हम गुजरात के लोगों के प्रति इस तरह की सतर्कता दिखाने के लिए आभारी हैं। मैं आयोजकों से भी अनुरोध करता हूं कि वे गुजरात में ऐसे लोगों के कार्यक्रम आयोजित करने से बचें।

 

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर अल्लाहबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफ़ी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को रैना ने भी विवाद के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा कि उन्होंने शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और अधिकारियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे। 'आपत्तिजनक' सामग्री के लिए रैना और अल्लाहबादिया सहित शो की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :  Urfi Javed : दोस्त समय रैना के बचाव में उतरी उर्फी जावेद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो जेल जाने के लायक हैं'

Tags :
BeerBicepsIndia's Got LatentIndia's Got Latent rowIndia’s Got Latent controversyRanveer AllahbadiaSamay Raina

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article