• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रिलीज होते ही लीक हुई सलमान खान की 'सिकंदर', पुलिस के पास पहुंचे मेकर्स, 600 साइट्स से करवाई डिलीट

फिल्म ट्रेंड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एक ट्वीट कर बताया कि सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'सिकंदर' लीक हो गई है।
featured-img

Sikandar Movie Leaked: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया के इस जमाने में फिल्मों का लीक हो जाना मेकर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है और 'सिकंदर' के निर्माताओं के सामने भी यह समस्या आ गई है। जी हां, फिल्म के रिलीज होते ही यह हजारों साइट्स पर लीक हो गई। इस समस्या से निजात पाने के लिए मेकर्स ने पुलिस की मदद ली और चंद घंटों में 600 साइट्स से 'सिकंदर' को हटाया गया।

रिलीज होते ही लीक हुई 'सिकंदर'

फिल्म ट्रेंड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एक ट्वीट कर फिल्म के लीक होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही लीक हो जाना किसी भी फिल्ममेकर के लिए बहुत बुरा होता है। रिलीज से एक शाम पहले साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ भी यही हुआ। हालांकि, मेकर्स ने इस मामले में पुलिस से संपर्क किया है और इसे सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की। इसे चोरी से कुछ लोगों ने अपलोड किया था। ऐसे में ऑफिसर्स ने बड़ा एक्शन लेते हुए 600 साइट्स से फिल्म को हटाया गया है।''

कोमल नाहटा ने आगे लिखा, ''जब तक फिल्म को हटाया गया, तब तक कुछ नुकसान हो चुका था। फिल्म की पायरेसी की जा रही थी, जो अब भी जारी है। ये बहुत ही ओछी हरकत है, जो सलमान खान के साथ-साथ मेकर्स को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।''

'सिकंदर' को पर्दे पर देख क्रेजी हुए फैंस

बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत क्रेज है। ए आर मुरुगादॉस ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान और रश्मिका के अलावा, सत्यराज और शरमन जोशी भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज